Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार अधिक बुजुर्गों और दिव्यांगों ने किया घर से मतदान

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 07:21 AM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं में घर से मतदान के लिए अधिक उत्साह देखने को मिला। इस बार 7552 बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर से मतदान का विकल्प चुना जिसमें से 6980 ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। घर से मतदान का विकल्प चुनने वाले 92.42% बुजुर्ग और दिव्यांग मतदान कर चुके हैं।

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव की तुलना में 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं ने किया वोटिंग।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में घर से मतदान के लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं में अधिक उत्साह दिखा। यही वजह है कि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार विधानसभा चुनाव में अधिक संख्या में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के अनुसार लोकसभा चुनाव में कुल 5,426 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान का विकल्प चयन किया था। जिसमें से 5054 दिव्यांग व बुजुर्गों ने घर से मतदान किया था। इस बार विधानसभा चुनाव में 7,552 बुजुर्गों व दिव्यांगों ने घर से मतदान का विकल्प चयन किया। जिसमें से अब तक 6980 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता घर से पोस्टल बैलेट से मतदान कर चुके हैं।

    92.4 प्रतिशत बुजुर्ग और दिव्यांग कर चुके हैं मतदान

    इस तरह घर से मतदान का विकल्प चयन करने वाले 92.42 प्रतिशत बुजुर्ग व दिव्यांग मतदान कर चुके हैं। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सुविधा का लाभ लेने वाले बुजुर्गों व दिव्यांगों मतदाताओं की संख्या बेहद कम थी।

    85 साल से अधिक उम्र के मतदाता कर चुके हैं वोटिंग

    इस बार 85 वर्ष से अधिक उम्र के एक लाख नौ हजार 63 मतदाताओं में से 6481 बुजुर्गों ने घर से मतदान का विकल्प चयन किया। जिसमें से 5982 बुजुर्ग मतदान कर चुके हैं। इसी तरह 79 हजार 114 दिव्यांग मतदाताओं में से 1071 मतदाताओं ने घर से मतदान का विकल्प चयन किया। जिसमें से 998 दिव्यांग मतदाता मतदान कर चुके हैं।

    8715 वालंटियर व 4218 व्हील चेयर की व्यवस्था

    घर से मतदान का विकल्प चयन नहीं करने वाले बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना उत्साह दिखाएंगे। उनकी सुविधा के लिए सीईओ कार्यालय ने 8715 वालंटियर व 4218 व्हील चेयर की व्यवस्था की है। ताकि वे आसानी से मतदान कर सकें।

    यह भी पढ़ेंः AAP के बागी हुए आठों विधायक BJP में शामिल, टिकट कटने से नाराज नेताओं ने छोड़ी थी पार्टी