Chhattisgarh Polls 2023: 'EVM मशीन सुरक्षित', गरियाबंद में नक्सलियों का पोलिंग पार्टी पर हमला; ITBP जवान बलिदान
छत्तीसगढ़ के अतिसंवेदनशाली मतदान केंद्र बड़े गोबरा के जंगलों में शुक्रवार को नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया। इस धमाके में एक जवान बलिदान हो गया। वहीं घायलों का मैनपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर तीन बजे मतदान समाप्त हो गया। यहां पर 91 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

डिजिटल डेस्क, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के अतिसंवेदनशाली मतदान केंद्र बड़े गोबरा के जंगलों में शुक्रवार को नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया। जिसकी वजह से आईटीबीपी का एक जवान बलिदान हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पोलिंग पार्टी मतदान संपन्न कराने के बाद वापस लौट रही थी तभी अचानक नक्सलियों ने हमला किया। इस दौरान आईईडी में पैर रखने की वजह से एक जवान बलिदान हो गया, जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा। मैनपुर के अस्पताल में घायल जवान का इलाज चल रहा है।
तीन बजे तक हुई वोटिंग
गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर तीन बजे मतदान समाप्त हो गया। यहां पर 91 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
#WATCH | Chhattisgarh: One ITBP jawan was killed in an IED blast carried out by Naxalites in Gariaband
— ANI (@ANI) November 17, 2023
(Visuals from the spot) https://t.co/KTLHmpD9Gz pic.twitter.com/5y3QaOc2b4
बता दें कि छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया। छत्तीसगढ़ में शाम पांच बजे तक 67.34 फीसद मतदान हुआ।
EVM मशीन सुरक्षित
आईजी रायपुर रेंज आरिफ शेख ने बताया कि जब पोलिंग पार्टी बड़े गोबरा मतदान केंद्र से लौट रही थी तभी नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया। इस धमाके में आईटीबीपी के हेड कांस्टेबल जोगिंदर सिंह बलिदान हो गए। पोलिंग पार्टी और ईवीएम मशीन सुरक्षित गरियाबंद पहुंच गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।