Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 67.48% मतदान, EVM में कैद दिग्‍गजों का भाग्‍य; लाइन में लगे लोगों को समय समाप्‍त होने के बाद भी करने दी वोटिंग

    By Jagran NewsEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 05:47 PM (IST)

    Chhattisgarh assembly election 2023 2nd phase voting ends छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 70 सीटों पर आज यानी 17 नवंबर को मतदान हुआ। गरियाबंद की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट की नौ पोलिंग बूथों पर दोपहर 3 बजे मतदान खत्म हो गया जबकि बाकी सभी 69 सीटों पर शाम 5 बजे मतदान का समय समाप्‍त हो गया। हालांकि कतारों में लगे लोगों को वोट डालने दिए गए।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 70 सीटों पर वोटिंग खत्‍म।

     डिजिटल डेस्‍क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 70 सीटों पर आज यानी 17 नवंबर को मतदान हुआ। गरियाबंद की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट की नौ पोलिंग बूथों पर दोपहर 3 बजे मतदान खत्म हो गया, जबकि बाकी सभी 69 सीटों पर शाम 5 बजे मतदान का समय समाप्‍त हो गया। हालांकि, कतारों में लगे लोगों को वोट डालने दिए गए। छत्तीसगढ़ में 67.48 प्रतिशत मतदान हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। बची सभी 70 सीटों पर शुक्रवार यानी 17 नवंबर को मतदान हुआ।

    छत्तीसगढ़ में 18,833 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई। दूसरे चरण के मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार ने सौ से अधिक कंपनियां तैनात कीं। इसके अलावा, स्थानीय पुलिस विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) के कुल एक लाख से अधिक जवानों ने मोर्चा संभाला। 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

    गरियाबंद की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट की नौ पोलिंग बूथों पर 3 बजे मतदान खत्म हो गया। यहां 91% वोटिंग हुई।

    सुरक्षाकर्मियों के दल पर नक्‍सली हमला; एक जवान की मौत 

    बिंद्रानवागढ़ के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बड़े गोबरा के जंगलों में नक्सलियों ने आईडी विस्फोट किया, जिसमें मतदान करवाने के बाद लौट रहा सुरक्षाकर्मियों के दल का एक जवान घायल हो गया। जवान को इलाज के लिए मैनपुर के अस्पताल में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान जवान की मौत हो गई।