'मैं PM मोदी से पूछना चाहूंगा की आपकी क्या डील है', महादेव ऐप मामले में लगाए गए आरोपों पर भूपेश बघेल का पलटवार
खुद पर लगे आरोपों को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ये लोग सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकतेये लोग ईडी और आईटी माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ईडी द्वारा भूपेश बघेल के खिलाफ किए गए दावे मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के लिए भाजपा द्वारा रची गई एक साजिश है।

पीटीआई, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छत्तीसगढ़ के सीएम पर आरोप लगाया गया है, जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने जवाब दिया है। इतना ही नहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा भूपेश बघेल के खिलाफ किए गए दावे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के लिए भाजपा द्वारा रची गई एक साजिश है। साथ ही, कहा कि राज्य के लोग इसका उचित जवाब देंगे।
सीएम बघेल ने आरोपों को किया खारिज
बीजेपी द्वारा सीएम भूपेश बघेल पर लगाए गए महादेव सट्टेबाजी ऐप संबंधी आरोपों पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "ये लोग सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकते,ये लोग ईडी और आईटी माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी पूछ रहे हैं, दुबई वालों से क्या संबंध है? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दुबई वालों से आपके क्या संबंध हैं? लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद भी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? यह गिरफ्तारी करना भारत सरकार का कर्तव्य है। क्यों क्या महादेव ऐप बंद नहीं हुआ था? ऐप बंद करना भारत सरकार का कर्तव्य है।"
#WATCH | On Mahadev betting app-linked allegations against CM Bhupesh Bhagel by BJP, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "These people can't fight the direct fight. They are fighting the elections through the ED and IT medium... PM Modi is asking, what's the relation with the… pic.twitter.com/N2ue4eToBp
— ANI (@ANI) November 4, 2023
उन्होंने कहा, "मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि आपकी डील क्या है? अगर डील नहीं हुई है, तो ऐप बंद क्यों नहीं कर रहे हैं? बिना किसी जांच के आपने आरोप लगा दिया। ईडी और आईटी घूम रही है, होटल में पैसा कैसे पहुंचा?"
केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकार
विपक्षी दल ने कहा कि वह इस मामले को चुनाव आयोग (ईसी) के समक्ष भी उठाया जाएगा, क्योंकि यह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार निश्चित है, भगवा पार्टी ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
जयराम रमेश ने कहा, "राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लोगों को कांग्रेस पर भरोसा है। भाजपा प्रतिशोध की राजनीति में लिप्त है।" एक अन्य कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बघेल की छवि खराब करने की स्पष्ट साजिश है और लोग आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को करारा जवाब देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।