Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Dongargarh Visit: डोंगरगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, जैन मंदिर में संत विद्यासागर महाराज से की मुलाकात

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 11:51 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजनांदगांव जिले के दौरे पर हैं। फिलहाल वह डोंगरगढ़ पहुंच चुके हैं। कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रगिरी में आचार्य विद्यासागर महाराज से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को आयोजित किया जाएगा वहीं दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को आयोजित होगा।

    Hero Image
    संत विद्यासागर महाराज से पीएम मोदी ने की मुलाकात

    ऑनलाइन डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मद्देनजर राज्य में चुनावी प्रचार करने छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजनांदगांव जिले के दौरे पर हैं। फिलहाल, वह डोंगरगढ़ पहुंच चुके हैं। कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रगिरी में आचार्य विद्यासागर महाराज से मुलाकात करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर में की पूजा-अर्चना

    पीएम नरेंद्री मोदी पहले चरण के चुनाव से पहले पीएम मोदी ने राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उनका चंद्रगिरी में आचार्य विद्यासागर महाराज से मिलने का प्लान है, जहां वह कई विषयों पर चर्चा करेंगे।

    चंद्रगिरी जैन मंदिर का किया दौरा 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनांदगांव के चंद्रगिरि में जैन मंदिर में पूजा की। इस दौरान उन्होंने शिष्यों और मंदिर के अन्य कर्मचारियों से भी मुलाकात की।

    इस दौरान उन्होने संत विद्यासागर महाराज से मुलाकात की। इसको लेकर उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "डोंगरगढ़ में चंद्रगिरि जैन मंदिर में आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करके धन्य महसूस कर रहा हूं।"

    दो चरणों में होगा चुनाव का आयोजन

    बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को आयोजित किया जाएगा, वहीं दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को आयोजित होगा। दोनों की चरणों के परिणाम 3 दिसंबर को अन्य चार राज्यों के साथ जारी किए जाएंगे।

    नोट: खबर को अपडेट किया जा रहा है।