PM Modi Dongargarh Visit: डोंगरगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, जैन मंदिर में संत विद्यासागर महाराज से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजनांदगांव जिले के दौरे पर हैं। फिलहाल वह डोंगरगढ़ पहुंच चुके हैं। कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रगिरी में आचार्य विद्यासागर महाराज से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को आयोजित किया जाएगा वहीं दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को आयोजित होगा।

ऑनलाइन डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मद्देनजर राज्य में चुनावी प्रचार करने छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजनांदगांव जिले के दौरे पर हैं। फिलहाल, वह डोंगरगढ़ पहुंच चुके हैं। कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रगिरी में आचार्य विद्यासागर महाराज से मुलाकात करेंगे।
मंदिर में की पूजा-अर्चना
पीएम नरेंद्री मोदी पहले चरण के चुनाव से पहले पीएम मोदी ने राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उनका चंद्रगिरी में आचार्य विद्यासागर महाराज से मिलने का प्लान है, जहां वह कई विषयों पर चर्चा करेंगे।
#WATCH | Chhattisgarh: Prime Minister Narendra Modi offered prayers at Maa Bamleshwari temple in Rajnandgaon's Dongargarh. pic.twitter.com/JpX8xb2MWf
— ANI (@ANI) November 5, 2023
चंद्रगिरी जैन मंदिर का किया दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनांदगांव के चंद्रगिरि में जैन मंदिर में पूजा की। इस दौरान उन्होंने शिष्यों और मंदिर के अन्य कर्मचारियों से भी मुलाकात की।
#WATCH छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनांदगांव के चंद्रगिरि में जैन मंदिर में पूजा की और संत विद्यासागर महाराज से मुलाकात की। pic.twitter.com/aXjA7XEvLF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
इस दौरान उन्होने संत विद्यासागर महाराज से मुलाकात की। इसको लेकर उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "डोंगरगढ़ में चंद्रगिरि जैन मंदिर में आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करके धन्य महसूस कर रहा हूं।"
Feeling blessed to receive the blessings of Acharya Shri 108 Vidhyasagar Ji Maharaj Ji at the Chandragiri Jain Mandir in Dongargarh, Chhattisgarh. pic.twitter.com/wNfvbbwfKH
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2023
दो चरणों में होगा चुनाव का आयोजन
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को आयोजित किया जाएगा, वहीं दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को आयोजित होगा। दोनों की चरणों के परिणाम 3 दिसंबर को अन्य चार राज्यों के साथ जारी किए जाएंगे।
नोट: खबर को अपडेट किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।