Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG Election 2023: CM भूपेश बघेल ने जारी किया कांग्रेस का घोषणापत्र, जातिगत सर्वे-कर्ज माफी समेत कई बड़े एलान

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 03:15 PM (IST)

    CG Election 2023। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया। इसे भरोसे का घोषणापत्र नाम दिया गया है। राज्य में पहले चरण के लिए सात नवंबर को वोट डाले जाएंगे। यहां दो चरणों में मतदान होगा।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने जारी किया कांग्रेस का घोषणापत्र

    एएनआई, रायपुर। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पांच नवंबर को राजनांदगांव में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान कई नेता मौजूद रहे। घोषणापत्र में कर्ज माफी, मुफ्त बिजली और जातिगत सर्वे कराने समेत की बड़े एलान किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भरोसे का घोषणापत्र जारी'

    कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को 'भरोसे का घोषणापत्र' नाम दिया। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित भी किया। बता दें कि राज्य में इस समय कांग्रेस की सरकार है। 

    कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातें

    1. पहले की तरह इस बार भी किसानों का कर्ज माफ होगा।
    2. किसानों को अब धान का 3200 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा।
    3. तेंदुपत्ते का प्रति बोरा 6000 रुपये और चार हजार रुपये सालाना बोनस दिया जाएगा।
    4. गैस सिलेंडर पर 500 रुपये मिलेगी सब्सिडी
    5. 15 क्विंटल प्रति एकड़ की जगह अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी जाएगी।
    6. 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
    7. सभी सरकारी स्कूलों-कॉलेजों में केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इसमें डिप्लोमा, इंजीनियरिंग , मेडिकल और आईटीआई के छात्र भी शामिल हैं।
    8. अब भूमिहीनों को सात हजार रुपये की जगह 10 हजार रुपये दिये जाएंगे।
    9. लघु वनोपजों पर एमएसपी के अतिरिक्त 10 रुपये प्रति किलो मिलेंगे।
    10. 17.5 लाख गरीबों को आवास दिया जाएगा।
    11. गरीबों को 10 लाख रुपये तक का मिलेगा मुफ्त इलाज।
    12. स्वामी आत्मानंद स्कूल में सब बच्चों को एक समान और शानदार शिक्षा ।
    13. सभी सरकारी स्कूल बनेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल
    14. मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से अब दुर्घटना में भी निशुल्क इलाज
    15. जातिगत सर्वे कराया जाएगा।
    16. 66 हजार से अधिक वाहन मालिकों के कर्ज और कर माफ होंगे।
    17. संस्कारधानी राजनांदगांव में लागू परंपरा को बढ़ावा दिया जाएगा और अंत्येष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध किया जाएगा।
    18. 700 नए नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों (रीपा) का निर्माण किया जाएगा, जिसके बाद कुल RIPA की संख्या 300 से बढ़कर 1000 हो जाएगी।
    19. महिला स्व-सहायता समूह का कर्जा होगा माफा
    20. युवाओं को उद्योग व्यवसाय ऋण में 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।
    21. तिवरा का समर्थन मूल्य घोषित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: CG Election 2023: पहले चरण की 20 सीटों पर आज थमेगा प्रचार, 7 नवंबर को होगा मतदान; 40 लाख वोटर्स तय करेंगे भाग्य

    सात नवंबर को होगा पहले चरण का मतदान

    छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए सात नवंबर को वोट डाले जाएंगे।  पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान होगा।राज्य में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ED की लगातार कार्रवाई पर भड़की कांग्रेस, कहा- छवि बिगाड़ने की कोशिश