Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के चुनावी दंगल में शीर्ष नेताओं को उतारने की तैयारी में कांग्रेस और भाजपा

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 12:47 PM (IST)

    छत्‍तीसगढ़ के चुनावी दंगल में जल्द ही स्टार प्रचारकों की एंट्री होने वाली है। भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने ही अपने-अपने स्टार प्रचारकों को विधानसभा चुनाव में रैली और सभा करने के लिए केंद्रीय नेताओं से समय की मांग की है।

    Hero Image
    भाजपा की ओर से पीएम मोदी सहित उतरेंगे कई नेता। फाइल फोटो

    जागरण न्यूज नेटवर्क, रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के चुनावी दंगल में जल्द ही स्टार प्रचारकों की एंट्री होने वाली है। भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने ही अपने-अपने स्टार प्रचारकों को विधानसभा चुनाव में रैली और सभा करने के लिए केंद्रीय नेताओं से समय की मांग की है। मालूम हो कि भाजपा की ओर से विधानसभा में चुनाव का प्रचार खुद पीएम मोदी संभालेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने अपने शीर्ष नेताओं से मांगा समय

    हालांकि, किसी कारण से प्रधानमंत्री समय नहीं दे पाएं तो उनके स्थान पर कम से कम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित की सभा और रोड शो की मांग की जा रही है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राज्य में चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी की रैली और सभा के लिए सबसे अधिक मांग है।

    यह भी पढ़ेंः Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में 25 प्रतिशत से ज्यादा महिला प्रत्याशी उतारेगी कांग्रेस

    कांग्रेस की ओर से कई नेताओं को मैदान में उतारने की तैयारी

    वही, कांग्रेस भी विधानसभा चुनाव में की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेताओं को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभाएं होंगी। बताया जाता है कि दोनों दल पहले चरण के चुनाव में ही ताकत झोंकने की तैयारी में हैं। पहले चरण का चुनाव सात नवंबर को है।

    शीर्ष नेताओं को मैदान में उतारने की तैयारी

    मालूम हो कि भाजपा ने बस्तर और दुर्ग संभाग में 10-10 सभाएं करने की रणनीति बनाई है। वहीं कांग्रेस ने भी अपने शीर्ष नेताओं के लिए सभा व रैली आयोजित करने की रणनीति बना ली है। पहले चरण में जिन 20 सीटों पर चुनाव होना है उनमें केवल एक सीट पर भाजपा विधायक हैं। बाकी 19 सीटें कांग्रेस के पास है।

    यह भी पढ़ेंः CG Election 2023: बीजेपी से शाह-नड्डा तो कांग्रेस से खरगे-राहुल झोकेंगे ताकत, रैली-सभा से होगा शक्ति प्रदर्शन