Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG Election 2023: चुनाव से पहले आई विकास की याद, CM बघेल रायपुर में पांच बड़े प्रोजेक्ट्स का करेंगे भूमिपूजन

    By Mohammad SameerEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 05:30 AM (IST)

    रायपुर में सीएम बघेल बघेल पांच बड़े विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन करेंगे। इनमें रिंग रोड क्र.1 एवं तेलीबांधा चौक से अग्रसेन धाम चौक लाभांडी तक 6-लेन फ्लाई ओव्हरब्रिज निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा। जिसकी निर्माण लागत राशि 473.13 करोड़ रुपये है। महादेवघाट चंदनीडीह में खारुन रिवर फ्रंट के निर्माण विकास व सौंदर्यीकरण कार्य जिसकी लंबाई 1.55 कि.मी है। लागत 197.36 करोड़ रुपये है आदि शामिल हैं।

    Hero Image
    CM बघेल रायपुर में पांच बड़े प्रोजेक्ट्स का करेंगे भूमिपूजन (फाइल फोटो)

    रायपुर, राज्य ब्यूरो: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 सितंबर को रायपुर शहर के लिए 1003.88 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल पांच बड़े विकास कार्यों के लिए तात्यापारा के नवीन मार्केट में भूमिपूजन करेंगे।

    शारदा चौक से तात्यापारा चौक

    जीई रोड के शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य है जिसकी लंबाई 510 मीटर और निर्माण लागत राशि 134.66 करोड़ रुपये है। इस सड़क के चौड़ीकरण से यातायात सुगम होगा व शहर के लोगों को हैवी ट्रेफिक से भी निजात मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंः भारत सरकार ने अरुणाचल-नागालैंड में छह महीने के लिए बढ़ाई AFSPA की अवधि, जानिये क्या कहता है ये कानून

    तेलीबांधा चौक से लाभांडी

    रिंग रोड क्र.1 एवं तेलीबांधा चौक से अग्रसेन धाम चौक लाभांडी तक 6-लेन फ्लाई ओव्हरब्रिज निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा। जिसकी निर्माण लागत राशि 473.13 करोड़ रुपये है।

    खारुन रिवर फ्रंट

    महादेवघाट, चंदनीडीह में खारुन रिवर फ्रंट के निर्माण, विकास व सौंदर्यीकरण कार्य जिसकी लंबाई 1.55 कि.मी है। लागत 197.36 करोड़ रुपये है।

    एयरपोर्ट कारिडोर

    एक्सप्रेस-वे (टेमरी) से माना वीआइपी मार्ग पर ऐलिवेटेड कारिडोर सहित एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मार्ग का 6-लेन में निर्माण कार्य होगा। निर्माण लागत राशि 156.27 करोड़ रुपये है।

    फ्लाई ओवर

    रिंग रोड क्र.1 पर उद्योग भवन महावीर नगर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन होगा। लागत 42.42 करोड़ रुपये है।