CG Election 2023: अमित जोगी बोले- सरकार बनी तो दुष्कर्मियों को दिलाएंगे फांसी की सजा, कांग्रेस पर जमकर बरसे
अमित जोगी ने कहा पूरी दुनिया में पहली हमारी ऐसी पार्टी है जो संकल्प पत्र गारंटी पत्र या जन घोषणा पत्र नहीं दे रही है बल्कि जनता को शपथ पत्र दे रहे हैं। सरकार बनने के बाद 10 बिंदुओं पर आधारित एक-एक वादे को हम पूरा करेंगे और यदि हम इस वादे को पूरा नहीं करते तो जनता को अधिकार होगा कि वह हमारे खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है।

रायपुर, जेएनएनः जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जेके ने रविवार को दक्षिण विधानसभा के छत्तीसगढ़नगर स्थित दशहरा मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए अपनी ताकत दिखाई। इस मौके पर पार्टी प्रमुख अमित जोगी ने महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया।
हर घंटे दुष्कर्म की घटना हो रही है
यहां हर घंटे दुष्कर्म की घटना हो रही है। उन्होंने कहा जोगी कांग्रेस की सरकार बनी तो कानून में संशोधन करते हुए दुष्कर्मियों को एक महीने के भीतर कोर्ट से फांसी की सजा दिलाएंगे। उन्होंने दोनों राष्ट्रीय दलों पर छत्तीसगढ़ को लूटने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब इनकी विदाई की समय आ गया है।
यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा, दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से रौंदा
हमारी लड़ाई भाजपा या कांग्रेस से नहीं, बल्कि गरीबी से है। पूरी दुनिया में पहली हमारी ऐसी पार्टी है, जो संकल्प पत्र, गारंटी पत्र या जन घोषणा पत्र नहीं दे रही है, बल्कि हम लोग छत्तीसगढ़ की जनता को शपथ पत्र दे रहे हैं।
सरकार बनने के बाद 10 बिंदुओं पर आधारित एक-एक वादे को हम पूरा करेंगे और यदि हम इस वादे को पूरा नहीं करते तो जनता को अधिकार होगा कि वह हमारे खिलाफ कोर्ट में जाकर के कानूनी कार्रवाई कर सकती है हमें जेल में डाल सकती है। सम्मेलन को प्रदीप साहू समेत अन्य ने संबोधित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।