Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh Assembly Election: AAP ने चुनाव के लिए कसी कमर, इन दो नेताओं को सौंपा राज्य का प्रभार

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 02:17 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में लोकसभा चुनाव होने हैं। जिसे लेकर भी पार्टियों ने तैयांरियां तेज कर दी हैं। आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी ने राज्य के चुनावों की जिम्मेदारी सौंप दी है। बता दें कि AAP ने अमोलक सिंह और अमृतपाल सिंह सुखानंद को छत्तीसगढ़ का सह-प्रभारी नियुक्त किया है।

    Hero Image
    AAP ने चुनाव के लिए कसी कमर, इन दो नेताओं को सौंपा राज्य का प्रभार

    रायपुर (छत्तीसगढ़), एजेंसी। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में लोकसभा चुनाव होने हैं। जिसे लेकर भी पार्टियों ने तैयांरियां तेज कर दी हैं। आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी ने राज्य के चुनावों की जिम्मेदारी सौंप दी है। बता दें कि AAP ने अमोलक सिंह और अमृतपाल सिंह सुखानंद को छत्तीसगढ़ का सह-प्रभारी नियुक्त किया है। अब राज्य के चुनावों की जिम्मेदारी इन दो मंत्रियों के हाथ में हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले केजरीवाल ने किया था दौरा

    AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान ने 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक रैली को संबोधित किया था।

    राज्य की राजधानी रायपुर के बाहरी इलाके में एक शानदार होटल में आयोजित समारोह के दौरान पार्टी के 4,300 से अधिक नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई थी।

    सरकार बनने पर कांग्रेस से ज्यादा कीमत में धान खरीदेगी AAP

    छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखने वाले पाठक ने कहा कि अगर AAP राज्य में सत्ता में आती है तो किसानों से धान की खरीद वर्तमान सरकार के तहत किसानों को भुगतान की तुलना में अधिक दरों पर की जाएगी।

    उन्होंने दावा किया कि नवंबर 2000 में छत्तीसगढ़ के गठन के बाद, भाजपा और कांग्रेस को शासन करने के कई अवसर मिले, लेकिन दोनों दलों ने राज्य के लोगों को सिर्फ धोखा दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner