मढ़ौरा से एक प्रत्याशी ने वापस लिया नाम
दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन एवं नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद एक प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया। ...और पढ़ें

छपरा मढ़ौरा। दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन एवं नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद सोमवार को नाम वापसी के प्रक्रिया के दौरान तरैया विधानसभा से 17 प्रत्याशी में किसी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। वहीं मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सुनिता देवी ने अपना नाम वापस ले लिया।
मढ़ौरा विधानसभा से 29 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। शनिवार को स्क्रूटनी में पांच प्रत्याशियों का नामांकन विधि सम्मत नहीं पाए जाने के कारण अस्वीकृत कर दिया गया था। वहीं नाम वापसी के लिए निर्धारित तिथि सोमवार को एक निर्दलीय प्रत्याशी सुनिता देवी ने अपना नाम वापस ले लिया। अब मढ़ौरा विधानसभा में कुल 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।