Bihar Elections 2025: NDA में इस तरह से होगा सीटों का बंटवारा, अमित शाह ने बनाया है खास प्लान
बिहार विधानसभा चुनाव में राजग एकजुटता की नई रणनीति पर काम कर रहा है। सीटों के बंटवारे के साथ-साथ उम्मीदवारों के चयन में भी सहमति बनाने पर जोर है। इसके लिए वरिष्ठ नेताओं की एक समिति बनाने पर विचार किया जा रहा है। राजग के घटक दलों को मिलाकर चुनाव अभियान समिति बनाने का फैसला भी हो चुका है।

नीलू रंजन, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार गठबंधन का नया रंग देखने को मिल सकता है। महाराष्ट्र चुनाव में राजग एकजुटता की रणनीति को और धार देते हुए सिर्फ चुनाव प्रचार तक ही नहीं बल्कि हर सीट के लिए उम्मीदवार तय करने में भी समन्वय बढ़ाने का विचार हो रहा है। यानी एक एक उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए सहमति बनाने पर जोर होगा। इसके लिए वरिष्ठ नेताओं की अलग से समिति बनाने पर विचार किया जा रहा है।
इसके साथ ही सभी सीटों पर चुनाव अभियान में एकरूपता बनाए रखने के लिए राजग के घटक दलों को मिलाकर चुनाव अभियान समिति बनाने का फैसला हो चुका है और जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है।
भाजपा ने दिया नई रणनीति का संकेत
दरअसल भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी की नियुक्ति नहीं करके नई रणनीति का संकेत दे दिया था। गठबंधन के सभी दलों के मिलकर उम्मीदवार तय करने का प्रयोग बिलकुल नया होगा।
अभी तक परंपरा यह रही है कि गठबंधन दलों के बीच सीटों का बंटवारा होता है। गठबंधन के खाते में मिली सीटों पर उम्मीदवार तय करने का काम खुद संबंधित दल करता है, वह अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ता है।
कुछ ऐसे दृष्टांत देखने को मिले हैं, जब कोई पार्टी अपने नेता को गठबंधन के सहयोगी दल के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतार दिया हो। एकजुटता के लिहाज से ही गठबंधन के उम्मीदवार एक साथ घोषित करने की शुरूआत पहले हो चुकी है। अगर उम्मीदवार चयन में ही सहमति बनाने की बात होती है तो यह एक नई पहल होगी।
अमित शाह ने क्यों लिया ऐसा फैसला?
ध्यान देने की बात है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में राजग के एकजुट होकर चुनाव लड़ने के अच्छे परिणाम को देखते हुए अमित शाह ने इसे बिहार में अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया है।
लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जदयू, टीडीपी और जेडीएस की सीटों पर भी रैली की थी। इसके बाद बिहार में चुनाव की सभी तैयारियां राजग को केंद्र में रखकर ही की गई हैं। राजग की जिला से लेकर विधानसभा सीट स्तर तक सम्मेलनों का आयोजन किया जा चुका है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि राजग की एकजुटता दिखाने की यह कोशिश वोटों के एकजुट रखने में कितना सफल होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।