School Bus का रंग पीला ही क्यों होता है? कभी सोचा है- जानिए इसके पीछे की वजह
आपने जितनी बार भी स्कूल बस देखी होगी पीले रंग की ही देखी होगी। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि पीला रंग ही स्कूल बसों में क्यों होता है। बाकी रंगों की स्कूल बस क्यों नहीं होती। आज हम आपको स्कूल बस पीली ही क्यों होती हैं। इसके बारे में बताने जा रहे हैं। ताकि आपको इसके पीछे का कारण पता चल सके।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Why school bus color is yellow जब भी आप अपने बच्चों को स्कूल बस में बैठाते हैं या उन्हें बस स्टॉप पर लेने जाते हैं तो क्या कभी आपने यह सोचा है कि स्कूल बस का कलर पीला ही क्यों होता है। कई बार आपके ज़हन में यह सवाल आता भी होगा लेकिन इसका जवाब आपने जानने की कोशिश की है। अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं कि आखिर स्कूल बसों का कलर पीला ही क्यों होता है।
दूर से दिखाई देना
हमारी जिंदगी में रंगों का काफी महत्व होता है। रंगों से हम चीजों को पहचानते हैं। लेकिन जब बात स्कूल बसों के पीले रंग की होती है तो इसके पीछे कई साइंटिफिक कारण भी हैं। दरअसल, पीला रंग दूर से ही रोड पर दिखाई देता है। यानि दूसरे वाहन के ड्राइवर को पीले रंग में आती हुई बस दिखाई देती है। इससे दूसरा ड्राइवर भी एलर्ट हो जाता है। पीला रंग एक चमकीला रंग है। इसे दूर से आसानी से देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : बच्चों के हकलाने की समस्या को न करें नजरअंदाज, देर कर दी तो जिंदगी भर होगा पछतावा
खराब मौसम में भी दिखता है
पीले रंग की एक विशेषता यह होती है कि यह खराब मौसम या कम रोशनी में भी विज़िबल होता है। आप पीले रंग की बसों को दूर से देख सकते हैं। सर्दियों में जब घना कोहरा होता है तो पीला रंग बाकी रंगों की तुलना में काफी विज़िबल होता है। ऐसी स्थिति में दूसरा चालक भी बस को देखकर पहले से चौकन्ना हो जाता है।
क्या कहते हैं ऑफिशियल?
स्कूल बसों का रंग पीला ही क्यों होता है? इस सवाल पर आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी कहते हैं '' हमारी आंखें बहुत सेंसेटिव होती हैं, यह चमकीले रंग की बहुत जल्दी पहचान कर लेती हैं। ऐसी स्थिति में जब हाइवे पर पीले रंग की बस होती है तो दूसरे वाहन वाला ड्राइवर उसको बहुत आसानी से आइडेंटिफाई कर लेता है। चूंकि स्कूल में छोटे बच्चे होते हैं इसलिए सेफ्टी के पर्पज़ से बसों का रंग पीला होता है।''
हर मौसम में कारगर है पीला रंग
पीला रंग हर मौसम में कारगर है। जब वाहन हाईवे पर चलता है तो धूप भी होती है, बारिश भी और कोहरा भी। ऐसी स्थिति में यह रंग हर मौसम में दिखता है। सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सके। इसलिए लगभग पूरी दुनिया में लगभग सभी बसों का रंग पीला ही होता है।
यह भी पढ़ें : दिनभर में बस इतनी पीनी चाहिए चाय, अगर पढ़ लिए नुकसान तो आज ही कर लेंगे तौबा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।