होटल के कमरों में क्यों नहीं होती दीवार घड़ी? इसके पीछे है बहुत बड़ा माइंड गेम
आपने कभी गौर किया है कि होटल के कमरों की दीवारों पर घड़ी नहीं लगी होती है। जी हां, होटल के कमरों में घड़ी नहीं होती है। लेकिन आखिर ऐसा क्यों है? तो आपको बता दें कि इसके पीछे एक बेहद दिलचस्प कारण है, जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि वाह! क्या दिमाग लगाया है। आइए जानें क्यों होटल के कमरों में नहीं होती है घड़ी।

होटल के कमरों में घड़ी न होने के पीछे है मजेदार वजह (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर जब हम होटल के कमरों में ठहरते हैं, तो एक चीज गायब नजर आती है और वह है दीवार घड़ी (No Wall Clock in Hotel Room)। आमतौर पर घरों, दफ्तरों और लगभग हर पब्लिक प्लेस पर घड़ियां लगी होती हैं, ताकि लोगों को समय देखने में सुविधा हो। लेकिन अपने मेहमानों को हर सुविधा मुहैया करवाने वाले होटल के कमरों में घड़ियां क्यों नहीं होती हैं? इसके पीछे कई कारण हैं, जिनमें साइकोलॉजी, सुविधा और बिजनेस से जुड़ी रणनीतियां भी शामिल हैं। आइए समझते हैं कि होटल के कमरों में दीवार घड़ी क्यों नहीं लगी होती है।
गेस्ट्स को समय का तनाव न देना
होटल्स का मकस्द गेस्ट्स को आराम और सुकून देना होता है। लेकिन बार-बार समय की ओर ध्यान जाने से मेहमानों को स्ट्रेस महसूस हो सकता है, खासकर अगर उन्हें किसी मीटिंग, फ्लाइट या अपॉइंटमेंट के लिए जल्दबाजी करनी पड़े। बिना घड़ी के कमरे में रहने से वे ज्यादा रिलैक्स महसूस करते हैं और अपनी मर्जी से समय बिता पाते हैं।
बिजनेस को फायदा
जब गेस्ट समय नहीं देख पाते, तो वे ज्यादा समय तक होटल की सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं। जाहिर है कि इस कारण वे खर्च भी ज्यादा करते हैं। इसके कारण होटल को बिजनेस में फायदा मिलता है।
यह भी पढ़ें: होटल रूम से फ्री में घर ले जा सकते हैं ये 5 चीजें, नहीं देना पड़ेगा कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज
घड़ी की टिक-टिक से परेशानी
कुछ लोगों को घड़ी की आवाज (Tick-Tock) बहुत डिस्टर्बिंग लगती है, खासकर रात में सोते समय। शांत माहौल बनाए रखने के लिए होटल्स घड़ियां नहीं लगाते, ताकि गेस्ट्स बिना किसी परेशानी के आराम कर सकें।
होटल्स की लग्जरी और मिनिमलिस्ट डिजाइन
मॉडर्न होटल्स का इंटीरियर मिनिमलिस्ट और स्टाइलिश होता है। दीवार घड़ियां कई बार डेकोर के अनुकूल नहीं होतीं, इसलिए होटल मैनेजमेंट इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले या अलार्म क्लॉक का इस्तेमाल करते हैं, जो फर्नीचर का हिस्सा होते हैं।
मेन्टेनेंस और एक्यूरेसी की चुनौती
होटल कमरों में घड़ी लगाने से उन्हें मेंटेन करने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। बैटरी बदलना, समय सेट करना और टूट-फूट की मरम्मत करना होटल स्टाफ के लिए एक एक्स्ट्रा काम होगा। इसके अलावा, अगर घड़ी गलत समय दिखाएगी, तो गेस्ट्स को परेशानी हो सकती है।
अलग-अलग टाइम जोन के गेस्ट्स
अंतरराष्ट्रीय होटल्स में दुनिया भर से गेस्ट्स आते हैं, जो अलग-अलग टाइम जोन से होते हैं। होटल मैनेजमेंट नहीं चाहता कि कोई घड़ी उनके होम कंट्री के समय के अनुसार न होने पर गेस्ट्स को कन्फ्यूजन हो।
डिजिटल युग में मोबाइल और स्मार्ट डिवाइसेज का इस्तेमाल
एक दूसरा कारण है कि आजकल ज्यादातर लोग अपने फोन, लैपटॉप या स्मार्टवॉच पर समय देखते हैं। इसलिए भी होटल्स में घड़ी की जरूरत नहीं समझी जाती।
यह भी पढ़ें: होटल या चेंजिंग रूम में हो रही जासूसी! छिपा हो सकता है हिडन कैमरा, सतर्कता बहुत जरूरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।