Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक के टायरों के पास क्यों लटकाए जाते हैं रबर ट्यूब? गारंटी है आपको नहीं पता होगा इसका जवाब

    क्या आपने कभी ट्रक के टायरों के ठीक ऊपर या आसपास कुछ अजीब-सी काली रबर की पट्टियां या ट्यूब के टुकड़े लटके हुए देखे हैं? बता दें आमतौर पर लोग इन्हें सजावट या पुरानी चीज का यूज मानकर अनदेखा कर देते हैं लेकिन आइए आज इस आर्टिकल में आपको इसके पीछे छिपी खास वजह के बारे में बताते हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Wed, 18 Jun 2025 04:02 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रकों के किनारे लटकते रबर ट्यूब: क्या आप जानते हैं इनका असली काम? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सड़कों पर आपने बड़े-बड़े ट्रक दौड़ते हुए तो देखे ही होंगे, लेकिन क्या कभी ध्यान दिया है, इन ट्रक के टायरों के पास कुछ काले रंग की रबर की पट्टियां या ट्यूब के टुकड़े लटके हुए दिखते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हममें से ज्यादातर लोग इन्हें सिर्फ 'सजावट' या 'पुरानी चीजों का इस्तेमाल' मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन इसके पीछे एक बहुत ही प्रैक्टिकल और दिलचस्प वजह छिपी है। गारंटी है, इसका जवाब जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

    क्या 'नजर बट्टू' होते हैं ये रबर ट्यूब?

    कई लोगों को लगता है कि ये रबर के टुकड़े ट्रक को बुरी नजर से बचाने के लिए लगाए जाते हैं, जैसे हमारे घरों के बाहर नींबू-मिर्ची टांगा जाता है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। दरअसल, इन रबर की पट्टियों का मुख्य काम ट्रक के टायरों की सफाई करना है।

    जब कोई ट्रक सड़क पर चलता है, खासकर धूल-मिट्टी या कीचड़ वाली सड़कों पर, तो उसके टायरों पर धूल, मिट्टी, बजरी और छोटे-छोटे पत्थर जमा हो जाते हैं। अगर ये गंदगी टायर पर बनी रहे, तो इससे टायर की ग्रिप कम हो सकती है और वो जल्दी खराब भी हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- कितने प्रकार की होती है सड़क, एक्सप्रेसवे से लेकर हाईवे तक की क्या है कहानी?

    कैसे काम करता है ये जुगाड़?

    ट्रकों के टायरों के पास लटकी ये रबर की पट्टियां एक साधारण लेकिन असरदार सिद्धांत पर काम करती हैं। जब ट्रक चलता है, तो हवा के दबाव और ट्रक की मूवमेंट के कारण ये रबर की पट्टियां लगातार झूलती रहती हैं। झूलते हुए ये पट्टियां बार-बार ट्रक के टायरों से टकराती हैं।

    इस 'टकराव' से टायरों पर जमी हुई धूल, मिट्टी और गंदगी झड़ती रहती है। यह एक तरह से चलता-फिरता टायर क्लीनर है। कल्पना कीजिए, ड्राइवर को हर थोड़ी देर में रुककर टायरों की सफाई करने की जरूरत नहीं पड़ती। ये रबर ट्यूब अपने आप यह काम करती रहती हैं।

    इस देसी जुगाड़ के हैं कई फायदे

    • टायर की उम्र बढ़ती है: टायरों पर गंदगी न जमने से उनकी ट्रेड घिसती नहीं है और वे ज्यादा समय तक चलते हैं।
    • बेहतर ग्रिप: साफ टायर सड़क पर बेहतर पकड़ बनाते हैं, जिससे ड्राइविंग सुरक्षित होती है।
    • समय और पैसे की बचत: बार-बार टायर साफ करने या धोने का खर्चा बचता है।
    • टायर का लुक: साफ-सुथरे टायर दिखने में भी अच्छे लगते हैं।

    यह भी पढ़ें- ट्रकों के पीछे क्यों लिखा होता है 'Use Dipper at Night', पढ़ते वक्त कभी नहीं सोची होगी इसकी वजह