मॉल में थिएटर और फूड कोर्ट हमेशा टॉप फ्लोर पर ही क्यों होते हैं? इसके पीछे छिपी है बड़ी चालाकी
मॉल में थिएटर्स और फूड कोर्ट हमेशा टॉप फ्लोर पर ही क्यों होते हैं? इसके पीछे कई दिलचस्प वजहें छिपी हैं। थिएटर्स को बड़ी जगह चाहिए होती है जो टॉप फ्लोर पर आसानी से मिल जाती है। फूड कोर्ट के लिए भी यही लॉजिक होता है ताकि लोग हर चीज देखते हुए वहां तक पहुंचें और बिजनेस को बढ़ावा मिले।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आप सभी लोग मॉल जरूर घूमने जाते होंगे। यहां आपको एक छत के नीचे सब कुछ आसानी से मिल जाता है। यहां खाने-पीने से लेकर मनोरंजन के लिए कई ऑप्शन मौजूद होते हैं। आपको कपड़े खरीदने हों या सैलून जाना हो, या फिर पार्टी-शार्टी ही क्यों न करनी हो, यहां आप सब कुछ एक साथ एंजॉय कर सकते हैं। लेकिन क्या आपने कभी नोटिस किया है कि मॉल में हमेशा टॉप फ्लोर पर ही थिएटर्स या फूड कोर्ट क्यों होते हैं?
मतलब, जब भी शॉपिंग करने जाएं, तो खाने और फिल्म देखने के लिए आपको लिफ्ट या एस्केलेटर से सीधे टॉप फ्लोर पर जाना पड़ता है। ऐसा तो नहीं कि ऊंचाई पर जाकर भूख और फिल्म का मजा ज्यादा आता है? असल में इसके पीछे बिजनेस से लेकर साइकोलॉजी तक की कई मजेदार वजहें छिपी हुईं हैं। आज का हमारा लेख भी इसी विषय पर है। हम आपको बताएंगे कि इसके पीछे की वजह क्या होती है। आइए जानते हैं विस्तार से -
क्यों टॉप पर होते हैं थिएटर्स
आप में से सभी लोग फिल्म देखने मॉल तो जाते ही होंगे। बर्थडे पार्टी की ट्रीट हाे, या दोस्तों, पार्टनर और परिवार के साथ अच्छा टाइम बिताना हाे, तो लोग मूवी देखना पसंद करते हैं। अब आप साेच रहे होंगे कि थिएटर्स को हमेशा मॉल में टॉप फ्लोर पर ही क्यों बनाया जाता है तो हम आपको बता दें कि मूवी थिएटर्स के लिए आपको एक बड़े जगह की जरूरत होती है। मॉल में ऐसी जगह सिर्फ टॉप फ्लोर पर ही मिलती है।
यह भी पढ़ें: कभी ‘कानवाली’ कही जाती थी ये चप्पल, आज बन गई फैशन वर्ल्ड की स्टार; दिलचस्प है Kolhapuri की कहानी
ये भी है कारण
इसका दूसरा कारण भी है। इसे टॉप फ्लोर पर इसलिए भी बनाया जाता है, क्योंकि आपको वहां पर पहुंचने के लिए मॉल के कई स्टोर्स के सामने से गुजरना पड़ता है। ऐसे में आपको कुछ भी पसंद आ सकता है जिससे आप वहां पर खरीदारी कर सकते हैं। अगर नीचे थिएटर बना दिया जाए तो लोग वहीं से फिल्में देख कर वापस हो जाएंगे। ये बिजनेस को बढ़ावा देने का एक खास तरीका होता है।
फूड कोर्ट को लेकर भी है वजह
ठीक इसी तरह आपने देखा होगा कि फूड कोर्ट भी मॉल के ऊपरी हिस्से में ही होता है। इसके पीछे भी यही लॉजिक हाेता है कि मॉल में आने वाले लोग हर चीज को देखते हुए फूड कोर्ट तक जा सकें। दूसरा इसे भी बनाने के लिए ज्यादा स्पेस की जरूरत होती है। तो टाॅप फ्लोर से बेहतर काेई जगह हो ही नहीं सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।