Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूध से लेकर पेट्रोल और पानी तक, कभी सोचा है हमेशा राउंड ही क्यों होते हैं टैंकर?

    आपने कभी गौर किया है कि दूध पेट्रोल या पानी के टैंकर हमेशा गोल ही क्यों होते हैं? क्या कभी आपने सोचा है कि इन टैंकर्स को चौकोर या रेक्टेंगुलर क्यों नहीं बनाया जाता? रोजमर्रा की जिंदगी में आप भी सड़क पर इन टैंकरों को देखते होंगे लेकिन गारंटी है इसकी असल वजह (Why Tankers Are Rounded Shape) आपको भी मालूम नहीं होगी! आइए इस आर्टिकल में जानते हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 17 Dec 2024 06:37 PM (IST)
    Hero Image
    कभी सोचा है हमेशा राउंड ही क्यों होते हैं दूध, पेट्रोल और पानी के टैंकर? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Why Tankers Are Rounded Shape: आपने कभी गौर किया है कि पेट्रोल पंपों पर खड़े टैंकर हमेशा राउंड ही क्यों होते हैं? ऐसा क्यों है कि दूध या पानी के टैंकर भी गोलाकार होते हैं, जबकि अन्य आकारों जैसे चौकोर या त्रिकोणीय टैंकर क्यों नहीं होते? बता दें कि यह एक दिलचस्प सवाल है जो कि कई बार लोगों के मन में भी आता है। ऐसे में, आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि टैंकर्स की इस राउंड शेप के पीछे कौन-सी साइंस (Cylindrical Shape Tanker Reason) जिम्मेदार होती है। आइए जानें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राउंड टैंकर के पीछे का साइंस

    प्रेशर का समान बंटवारा

    जब किसी बर्तन में तरल पदार्थ भरा जाता है, तो वह दबाव बनाता है। राउंड शेप इस दबाव को समान रूप से बांटने में मदद करता है। इसका मतलब है कि टैंकर के किसी भी हिस्से पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ता है। इससे टैंकर की मजबूती बढ़ती है और लीकेज होने की संभावना भी कम हो जाती है।

    नहीं होते कॉर्नर

    राउंड शेप में कोई कोना नहीं होता है। कोने प्रेशर को सहन करने के लिहाज से कमजोर होते हैं और यहीं से दरारें या लीकेज शुरू हो सकते हैं। राउंड शेप में कॉर्नर न होने के कारण, टैंकर ज्यादा टिकाऊ होता है।

    यह भी पढें- क्यों हर ट्रक के पीछे लिखा होता है 'Horn OK Please', आज जान लीजिए इसका असली मतलब

    लो सरफेस एरिया 

    राउंड शेप में कम सरफेस होता है। इसका मतलब है कि तरल पदार्थ और टैंकर की दीवार के बीच संपर्क का क्षेत्र कम होता है। इससे घर्षण कम होता है और लिक्विड का फ्लो आसानी से होता है।

    ज्यादा एरिया

    राउंड शेप में ज्यादा से ज्यादा मात्रा को कम से कम सामग्री का इस्तेमाल करके रखा जा सकता है। इसका मतलब है कि राउंड टैंकर में ज्यादा तरल पदार्थ भरा जा सकता है।

    सफाई में आसानी

    राउंड शेप को साफ करना आसान होता है। किसी भी कोने या किनारे में गंदगी जमा नहीं होती है।

    ये वजहें भी हैं जिम्मेदार

    • पहले से बने डिजाइन: पेट्रोलियम उद्योग में राउंड टैंकरों का इस्तेमाल बहुत पहले से किया जाता रहा है। यह डिजाइन इतना असरदार रहा है कि अन्य उद्योगों ने भी इसे अपना लिया।
    • प्रोडक्शन में आसानी: राउंड टैंकरों को बनाना आमतौर पर आसान होता है। मशीनों की मदद से बड़े पैमाने पर गोल टैंकर बनाए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- इस खास वजह से हमेशा गोल ही होते हैं Manhole Covers, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान