Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: CSK vs RCB के मैच का टिकट कैसे कर सकते हैं बुक, यहां आसानी से समझे

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 06:23 PM (IST)

    सीएसके और आरसीबी (CSK vs RCB) आईपीएल 2024 का ओपिनिंग मैच 22 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स की आधिकारिक वेबसाइट ने पुष्टि की है कि प्रशंसक www.insider.in और पेटीएम के माध्यम से टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा चेन्नई फ्रेंचाइजी ने पोर्टल पर क्विज का आयोजन किया है। उससे जीतने पर फैंस को चेपॉक में मैच देखने का आनंद मिल सकता है।

    Hero Image
    चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा उद्घाटन मैच। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की आधिकारिक वेबसाइट ने पुष्टि की है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2024 के उद्घाटन मैच के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री सोमवार, 18 मार्च से शूरू होगी। फैंस सुबह साढ़े 9 बजे से टिकटों की खरीदारी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएसके और आरसीबी (CSK vs RCB) आईपीएल 2024 का ओपिनिंग मैच 22 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स की आधिकारिक वेबसाइट ने पुष्टि की है कि प्रशंसक www.insider.in और पेटीएम के माध्यम से टिकट खरीद सकते हैं।

    चार कीमतों पर मिलेंगे टिकट

    1. 1700 रुपये
    2. 4000 रुपये
    3. 4500 रुपये
    4. 7000 रुपये

    सीएसके और आरसीबी के मैच की टिकटों की कीमतों को चार स्लॉट में बांटा गया है। सबसे कम 1700 रुपये है और सबसे ज्यादा 7000 रुपये हैं। टिकट चार कीमतों नें उपलब्ध हों रहेंगे। इनमें1700 रुपये, 4000 रुपये, 4500 रुपये और 7000 रुपये रखी गई हैं। आधिकारिक वेब साइट ने यह भी स्पष्ट किया है कि पेटीएम और इनसाइडर के अलावा कहीं और से टिकट फैंस अपने रिस्क पर लें।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले Mumbai Indians का 4.60 करोड़ रुपये वाला खिलाड़ी हुआ चोटिल, वर्ल्‍ड कप 2023 में मचाया था गदर

    इसे भी जानें

    • चेन्नई फ्रेंचाइजी ने पोर्टल पर क्विज प्रतियोगिता शुरु की है
    • क्विज में भाग लेने के लिए फैंस को पोर्टल पर करना होगा साइन अप
    • साइन अप करके फैंस क्विज प्रतियोगिता में ले सकते हैं भाग
    • क्विज जीतने पर फैंस को मिलेगा घरेलू मैदान पर मैच देने का मौका

    न्यूजीलैंड तिकड़ी ने लिया ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा

    न्यूजीलैंड के तीन स्टार खिलाड़ी मिचेल सेंटनर, डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र हाल ही में चेन्नई पहुंचे। यहां चेपॉक स्टेडियम में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया। सीएसके ने डेरिल मिचेल को सबसे अधिक 14 करोड़ रुपये में खरीदा है। रचिन रवींद्र को 1.8 करोड़ में अनुबंध किया है।

    यह भी पढ़ें- Naseem Shah ने पाकिस्‍तान क्रिकेट का किया भंडाफोड़, बोले- इस वजह से खिलाड़ी को लगता है आराम करने से डर