e-Aadhaar App: नाम, पता, बदलने के लिए नहीं लगाने होंगे आधार सेंटर के चक्कर, एक क्लिक में ऐसे होंगे सारे काम
भारत सरकार आधार कार्ड धारकों के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रही है जिसे UIDAI द्वारा तैयार किया जा रहा है। इस ऐप के आने से आधार से जुड़ी सेवाओं के लिए स्मार्टफोन का सीधा इस्तेमाल किया जा सकेगा और आधार केंद्रों पर निर्भरता कम होगी। ई-आधार ऐप के माध्यम से नाम पता जैसे विवरण अपडेट किए जा सकेंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार आधार कार्ड धारकों के लिए नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करने जा रही है। ये ऐप UIDAI तैयार कर रहा है। इसके लॉन्चिंग के साथ ही यूजर आधार से जुड़ी सेवाओं के लिए सीधे स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकेंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ये ऐप साल 2025 के अंत कर लॉन्च हो सकता है। इसके लॉन्च होने के बाद आपको अपने आधार से जुड़े कामों के लिए बार-बार आधार केंद्रों पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
ई-आधार ऐप क्या है?
ई-आधार ऐप स्मार्टफोन के जरिएमआधार विवरण (नाम, पता, आदि) अपडेट करने के लिए एक नया सरकारी ऐप है। इसका उद्देश्य आधार धारकों के डिजिटल समाधान उपलब्ध कराना है। जिससे आधार केंद्रों पर लोगों की निर्भरता कम हो सके।
- खासियत: सुरक्षित और बिना रुकावट सेवाओं के लिए AI इंटीग्रेशन और फेस आईडी का इस्तेमाल।
- लक्ष्य: आधाप अपडेट को सरल बनाना, कागजी कार्रवाई कम करना, पहचान संबंधी धोखाधड़ी के जोखिम को कम करना और प्रक्रिया को तेज करना।
- नवंबर 2025 से: केवल बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन) के लिए आधार केंद्रों पर जाना जरुरी होगा।
कैसे करें अपडेट?
अपडेट प्रक्रिया: नाम, पता और जन्मतिथि जैसी जानकारी अपडेट करने के लिए ई-आधार ऐप में लॉग इन करें।
ऑटो डेटा फेच: ऐप सरकारी स्रोतों (पैन, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, मनरेगा, आदि) से सत्यापित जानकारी प्राप्त करेगा।
सरकारी सहायता: आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल का उद्देश्य ऑथेंटिकेशन प्रकिया को सरल बनाना है।
असर: ऐप और पोर्टल मिलकर आधार प्रणाली में पहुंच और समावेशिता को बढ़ावा देंगे।
यह भी पढ़ें- आधार कार्ड जरूर करा लें अपडेट, बच्चों को नहीं मिलेंगे ये लाभ, स्कूल में भी होगी परेशानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।