पेट्रोल वाली गाड़ियां इतनी पावरफुल हैं, तो भारी वाहनों में डीजल इंजन ही क्यों लगाया जाता है?
आपने कभी सोचा है कि पेट्रोल की गाड़ियां इतनी तेज दौड़ती हैं फिर भारी-भरकम ट्रक बस और अन्य बड़े वाहन डीजल से क्यों चलते हैं? आमतौर पर माना जाता है कि पेट्रोल वाले इंजन ज्यादा पावरफुल होते हैं फिर बड़ी गाड़ियों में डीजल का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? चलिए इस आर्टिकल में आपको इसी सवाल (Diesel vs Petrol Engines) का सही जवाब बताते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Diesel vs Petrol Engines: अक्सर लोग यह सोचते हैं कि पेट्रोल इंजन वाली गाड़ियां सबसे ज्यादा पावरफुल होती हैं, लेकिन जब बात बड़े वाहनों की आती है, जैसे कि ट्रक, बस, ट्रेन या जहाज, तो हमेशा डीजल इंजन ही क्यों इस्तेमाल होता है? अगर आप भी इसका सही जवाब जानना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आइए जानते हैं इसकी असल वजह।
पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन में क्या अंतर है?
पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ईंधन जलाकर ऊर्जा पैदा करते हैं, लेकिन इन दोनों के काम करने का तरीका थोड़ा अलग होता है।
- पेट्रोल इंजन: पेट्रोल इंजन में ईंधन और हवा को मिलाकर स्पार्क प्लग से स्पार्क किया जाता है, जिससे विस्फोट होता है और इंजन चलता है। यह इंजन हल्के वाहनों के लिए ज्यादा उपयुक्त होता है क्योंकि यह तेजी से गति पकड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- क्यों हर ट्रक के पीछे लिखा होता है 'Horn OK Please', आज जान लीजिए इसका असली मतलब
- डीजल इंजन: डीजल इंजन में ईंधन को हवा के साथ मिलाकर उच्च तापमान और दबाव पर संकुचित किया जाता है, जिससे स्वतः ही ईंधन जलता है। यह इंजन भारी वाहनों के लिए ज्यादा उपयुक्त होता है क्योंकि यह लगातार उच्च टॉर्क पैदा करता है, जिससे भारी बोझ को खींचना आसान हो जाता है।
भारी वाहनों में डीजल इंजन क्यों इस्तेमाल होते हैं?
- ज्यादा टॉर्क: डीजल इंजन पेट्रोल इंजन की तुलना में ज्यादा टॉर्क पैदा करता है। टॉर्क वह बल है जो किसी वस्तु को घुमाने या खींचने का काम करता है. भारी वाहनों को लगातार उच्च टॉर्क की जरूरत होती है, खासकर जब वे भारी बोझ लेकर चल रहे होते हैं।
- अधिक ईंधन दक्षता: डीजल इंजन पेट्रोल इंजन की तुलना में अधिक ईंधन दक्ष होते हैं। यानी डीजल इंजन एक लीटर डीजल में पेट्रोल इंजन की तुलना में अधिक दूरी तय कर सकता है। यह भारी वाहनों के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इन वाहनों को लंबी दूरी तय करनी होती है।
- ज्याजा टिकाऊ: डीजल इंजन पेट्रोल इंजन की तुलना में ज्यादा टिकाऊ होते हैं। यह भारी बोझ और मुश्किल परिस्थितियों में भी अच्छे से काम कर सकते हैं।
- कम रखरखाव: डीजल इंजन का रखरखाव पेट्रोल इंजन की तुलना में कम होता है।
पेट्रोल इंजन क्यों नहीं?
पेट्रोल इंजन हल्के वाहनों के लिए तो बहुत अच्छे होते हैं, लेकिन भारी वाहनों के लिए ये बेस्ट नहीं होते। पेट्रोल इंजन डीजल इंजन की तुलना में कम टॉर्क पैदा करते हैं, जिससे भारी बोझ को खींचने में मुश्किल होती है। इसके अलावा, पेट्रोल इंजन डीजल इंजन की तुलना में कम ईंधन दक्ष होते हैं, जिससे भारी वाहनों का खर्च बढ़ जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।