Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलिए अंतरिक्ष में जाने वाले दुनिया के पहले चिंपैंजी से, जिसे अमेरिकी वायु सेना ने दी थी 18 महीने की ट्रेनिंग

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 04:13 PM (IST)

    आज हम आपको स्पेस में जाने वाले एक ऐसे जानवर के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ अंतरिक्ष में गया था बल्कि वहां से धरती पर भी सुरक्षित लौटकर वापस आया था। इस मिशन से पहले अमेरिकी वायु सेना ने उसे 18 महीने की स्पेशल ट्रेनिंग भी दी थी। आइए आपको बताते हैं स्पेस में जाने वाले दुनिया के पहले चिंपैंजी हैम से जुड़े कुछ रोचक तथ्य।

    Hero Image
    अंतरिक्ष में जाने वाला दुनिया का पहला चिंपैंजी 'हैम'

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Animals in Space: क्या आप जानते हैं, कि अंतरिक्ष में इंसान ही नहीं जानवर भी जा चुके हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक जानवर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अंतरिक्ष में भेजने से पहले अमेरिकी वायु सेना ने 18 महीनों की ट्रेनिंग दी थी। आइए जानें इससे जुड़ी रोचक जानकारी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लोरिडा के जंगलों से मिला था 'हैम'

    आपको बता दें, कि नासा स्पेस में इंसानों पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन करना चाहता था। इसी मकसद से साल 1958 में फ्लोरिडा के जंगलों से हैम को पकड़ा गया।

    यह भी पढ़ें- टीवी का आविष्कार करने वाले Philo Farnsworth ने आखिर क्यों अपने ही घर में कर दिया था इसे बैन?

    चिंपैंजी को दी गई थी 18 महीने की ट्रेनिंग

    स्पेस मिशन के लिए साल 1959 को नासा ने चिंपैंजी 'हैम' को अमेरिकी सेना के बेस पर भेजा, जहां उसे अंतरिक्ष की चुनौतियों को झेलने के योग्य बनाने के लिए 18 महीने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके 3.5 साल बाद 1961 में हैम को एक कंटेनर में बांधकर प्रोजेक्ट मर्करी (MR-2) के लिए रवाना कर दिया गया।

    अंतरिक्ष से वापस लाना बन गया था चुनौती

    मिशन लॉन्च होने के 16.30 मिनट बाद हैम स्पेस में पहुंच चुका था, लेकिन उसका कैप्सूल अपने लक्ष्य से 209 किमी दूर जा गिरा था। ऐसे में उसे यहां से लाना एक बड़ी चुनौती बन गई थी, लेकिन 2 घंटे बाद हैम को बचाने के लिए जहाज पहुंचा, और हैरानी की बात यह है कि वह जिंदा तो था ही, बल्कि काफी शांत भी था। इसके बाद जब उसे कंटेनर से निकाला गया, तो उसके चेहरे पर मुस्कान भी देखने को मिली थी। बता दें, मिशन पूरा हो जाने के बाद हैम को वॉशिंग्टन के एक जू में भेज दिया गया था।

    यह भी पढ़ें- 450 साल पहले शाही रसीद हुआ करता था पासपोर्ट, जानें कब और कैसे हुई इसके मॉर्डन रूप की शुरुआत

    Picture Courtesy: X