Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लाश मिलने से फैली सनसनी, मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान

    Updated: Thu, 30 Oct 2025 09:43 AM (IST)

    दिल्ली के हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस को सूचना मिलते ही शव को बाहर निकाला गया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में केएन काटजू मार्ग थाना क्षेत्र स्थित मुनक नहर के पास हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से मंगलवार को एक शख्स का शव संदिग्ध हालात में मिला। किसी ने शव देख, इसकी जानकारी पुलिस को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को प्लांट से बाहर निकाला। जांच के दौरान मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस अधिकारी का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया है। मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, कई थानों से भी मृतक के बारे में जानकारी जुटा रही है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में नवजात शिशु के अपहरण का पर्दाफाश, बच्चे संग गिरफ्तार हुए दंपती ने खोला खौफनाक साजिश का राज

    पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतक के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं, ऐसे में पुलिस हत्या के समेत कई पहलुओं से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा।