Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 2 युवकों ने 6 साल के मासूम की चढ़ाई बलि, पुलिस से कहा- भोले बाबा ने सपने में दिया था आदेश

    By Rajneesh kumar pandeyEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 01:11 PM (IST)

    Delhi Crime राजधानी दिल्ली के लोधी कालोनी इलाके में छह साल के मासूम बच्चे की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बीते शनिवार देर लोधी कालोनी क्षेत्र स्थित झुग्गियों में दो युवकों ने छह साल के बच्चे की गर्दन काटकर निर्ममता से हत्या कर दी।

    Hero Image
    दिल्ली के लोधी कालोनी इलाके में दो युवकों ने छह साल के मासूम की चढ़ाई बलि

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी दिल्ली के लोधी कालोनी इलाके में छह साल के मासूम बच्चे की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बीते शनिवार देर रात लोधी कालोनी क्षेत्र में दो युवकों ने छह साल के बच्चे की गर्दन काटकर निर्ममता से हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को रात करीब 1 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपितों के अजीबोगरीब कबूलनामे से पुलिस समेत इलाके के लोग हैरत में है।

    पीसीआर से मिली हत्या की सूचना 

    पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपित में एक की उम्र 18 व दूसरे की 22 साल है। दोनों युवक बच्चे के माता पिता के साथ निर्माणाधीन सीआरपीएफ हेडक्वार्टर में दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। शनिवार रात 12:40 बजे लोधी कालोनी से पीसीआर काल के माध्यम से उन्हें बच्चे की हत्या की जानकारी मिली। काल सीआरपीएफ हेडक्वार्टर के सुरक्षा प्रभारी ने किया था। उन्होंने बताया कि दो युवकों ने मिलकर एक छह वर्षीय बच्चे का गला काट दिया है।

    यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में नौ साल के लड़के से कुकर्म, जांच में जुटी पुलिस

    बच्चे के माता-पिता के परिचित हैं आरोपित

    सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे की पहचान सीआरपीएफ हेडक्वार्टर में काम कर रहे एक दंपती के बच्चे के रूप में की। वे दोनों उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं।  पुलिस ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे जब बच्चा अपने घर की ओर जा रहा था तो आरोपितों ने उसे अपने पास बुलाया। बच्चा आरोपितों को पहचानता था इसलिए वह उनके पास चला गया। इसी दौरान आरोपितों ने इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया।

    तो इसलिए की बच्चे की हत्या

    दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की पहचान बिहार के कटिहार के रहने वाले विजय कुमार व अमर कुमार के रूप में हुई है। दोनों निर्माणाधीन इमारत में सीमेंट कटर का काम कर रहे थे और गांजा- चरस के आदी हैं। स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े जाने पर आरोपित बेहोश हो गए।

    इसी दौरान एक आरोपित ने कहा कि उसने सपना देखा था कि भोलेनाथ चाहते हैं कि वे दोनों मिलकर एक बच्चे का गला काट दें यानि बलि दें। पुलिस का कहना है कि आरोपितों व पीड़ित परिवार के बीच कोई जाती दुश्मनी नहीं थी।

    यह भी पढ़ें- Moradabad Crime : रिश्तेदार ने बच्चा चोरी कर डेढ़ लाख में किया सौदा, पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner