Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Air Pollution: प्रदूषण में सुधार नहीं तो बंद किए जा सकते एनसीआर के सभी थर्मल पावर प्लांट

    By Edited By:
    Updated: Tue, 20 Oct 2020 07:54 AM (IST)

    Delhi Air Pollution पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (EPCA) का कहना है कि इस बार जाड़े में तापमान गिरने से प्रदूषण बढे़गा इसलिए दोनों ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली में वायु प्रदूषण में इजाफा होने के बाद का नजारा।

     नई दिल्ली, जेएनएन। इस बार अगर प्रदूषण से हालात ज्यादा बिगड़े तो एनसीआर के थर्मल पावर प्लांट भी बंद किए जा सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) अध्यक्ष भूरे लाल ने सोमवार को हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों को इस आशय का पत्र लिखा है। पत्र में मुख्य सचिवों से पूछा गया है कि अगर उनके सभी थर्मल पावर प्लांट बंद करने की स्थिति बन जाए तो इसके लिए सरकार द्वारा क्या तैयारी की गई है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के मुख्य सचिव विजयवर्धन को लिखे पत्र में भूरेलाल ने कहा है कि पूर्व निर्देश के अनुसार थर्मल पावर प्लांटों को 2015 के प्रदूषण मानकों का पालन करना होगा। पिछले वर्ष भी इस विषय पर चर्चा हुई थी, जिसमें ईपीसीए को आश्वासन दिया गया था कि सभी थर्मल प्लांट प्रदूषण मापदंड का पालन करेंगे। दिल्ली- एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है, इसके और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। यदि ऐसा हुआ तो पावर प्लांटों को बंद करने की स्थिति आ सकती है।

    इसी तरह ईपीसीए अध्यक्ष भूरेलाल ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को लिखे पत्र में भी यही सवाल पूछा है कि थर्मल पावर प्लांट वायु प्रदूषण नियमों का कितना पालन कर रहे हैं व वायु प्रदूषण बढ़ने पर इन प्लाटों को बंद करने की स्थिति में सरकार द्वारा क्या तैयारी की गई है। ईपीसीए का कहना है कि जाड़े में तापमान गिरने से प्रदूषण बढे़गा। इसलिए दोनों राज्य सरकारों को थर्मल पावर प्लांटों को लेकर स्थिति स्पष्ट करनी होगी।

    उत्तर प्रदेश

    • 1. दादरी पावर प्लांट (दादरी) : 840 मेगावाट
    • 2. दादरी पावर प्लांट फेज दो (दादरी) : 980 मेगावाट
    • 3. हरदुआगंज प्लांट (अलीगढ़) : 610 मेगावाट

    हरियाणा

    • 1. अरावली थर्मल पावर प्लांट (झज्जर) : 1500 मेगावाट
    • 2. महात्मा गांधी पावर स्टेशन (झज्जर) : 1320 मेगावाट
    • 3. पानीपत प्लांट (पानीपत) : 920 मेगावाट
    • 4. राजीव गांधी थर्मल प्लाट (हिसार) : 1200 मेगावाट
    • 5. यमुना नगर प्लांट (यमुना नगर) : 600 मेगावाट

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो