Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की से बात करना गुजरा नागवार, रोहिणी में चाकू से गोदकर 16 साल के किशोर की हत्या; तीन नाबालिग पकड़े

    Updated: Fri, 28 Nov 2025 08:46 PM (IST)

    बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में लड़की से बातचीत करने पर नाराज लड़कों ने एक 16 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों ने बताया कि मृतक किशोर की एक लड़की से दोस्ती थी, जो उन्हें पसंद नहीं थी और इलाके में अपना दबदबा बनाना चाहते थे।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। लड़की से बातचीत करने से नाराज तीन नाबालिगों ने एक 16 वर्षीय किशोर के पेट व जांघ में चाकू गोदकर हत्या कर दी। जांघ की नस कटने पर ज्यादा खून बहने से किशोर की मौत हो गई। हत्या का मामला दर्ज कर दो नाबालिग आरोपियों को कंझावला थाना पुलिस ने पकड़ा, वहीं तीसरे आरोपी को अपराध शाखा ने दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि 27 नवंबर को कंझावला पुलिस को अग्रसेन अस्पताल से एक किशोर को चाकू से हमले के बाद भर्ती कराए जाने की जानकारी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल किशोर को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक किशोर अपने स्वजनों के साथ कराला गांव में रहता था। उसके पिता बिजली कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। वह निजी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था।

    पुलिस टीम ने माता चौक वाली गली कराला स्थित घटनास्थल पर पहुंची। जहां सड़क पर खून बिखरा हुआ था। पुलिस को मृत किशोर का चचेरा भाई मिला, जिसने बताया कि वह घटना का चश्मदीद है। उसने बताया कि वह अपने भाई के साथ 11वीं कक्षा में पढ़ता था। उसे बृहस्पतिवार शाम 5:45 बजे कुछ लोगों का उसके भाई के साथ झगड़ा होने की जानकारी मिली।

    वह अपने एक दोस्त अरमान के साथ वहां पहुंचा। वहां उसके भाई के साथ तीन लड़के झगड़ा कर रहे थे, जिसमें से एक उसी स्कूल में पढ़ता है, जिसमें उसका भाई पढ़ता था। जब तक वह वहां पहुंचे, आरोपियों में से एक ने उसके भाई के पेट और जांघ पर सब्जी काटने वाले चाकू मारकर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर तीनों भाग गए।

    पुलिस ने चश्मदीद के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने वहां से साक्ष्य हासिल किए। पुलिस की टीम ने नामजद आरोपियों की तलाश शुरू की। देर रात कंझावला थाना पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ लिया। वहीं तीसरे आरोपी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दबोचकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।

    आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि मृत किशोर की एक लड़की से दोस्ती थी। यह उसे न पसंद थी। वह उसे लड़की से बातचीत करने से मना करता था। लेकिन मृतक उसकी बातों को अनसुना कर दिया। उसे सबक सिखाने और इलाके में दबदबा बनाने के लिए उनलोगों ने उसपर चाकू से हमला किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी नशे के आदी हैं। पुलिस आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- पूर्वी दिल्ली में स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर हमला, कमर में घोंपा चाकू; सहपाठी के वार से छात्र की हालत गंभीर