Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोरी को पोर्न फिल्म दिखाने के बाद पत्नी के सामने करता था रेप

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 08 Dec 2015 01:45 PM (IST)

    हवस में अंधा हैवान युवक राजू अपनी पत्नी के सामने ही 13 साल की किशोरी से दुष्कर्म करता था। दुष्कर्म करने से पहले युवक उसे पोर्न फिल्म भी दिखाता था। मन भर गया तो राजू ने पैसे की खातिर उसे जिस्मफरोशी के धंधे में उतार दिया।

    नई दिल्ली। हवस में अंधा हैवान युवक राजू अपनी पत्नी के सामने ही 13 साल की किशोरी से दुष्कर्म करता था। दुष्कर्म करने से पहले युवक उसे पोर्न फिल्म भी दिखाता था। मन भर गया तो राजू ने पैसे की खातिर उसे जिस्मफरोशी के धंधे में उतार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक ने वाट्सएप पर डाला छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो

    मोटा पैसा कमाने के लिए राजू किशोरी को ग्राहकों के पास भेजने लगा। उसे एक दिन में 10 से 15 लोगों के पास भेजा जाता था। जिस्मफरोशी के लिए तैयार नहीं होने पर किशोरी को इलेक्ट्रिक शॉक के साथ बेहोशी का कैप्सूल भी दिया जाता था, अधिकतर समय वह नींद में रहती थी। अब यह शातिर युवक पुलिस के कब्जे में आया है।

    खूबसूरत मॉडल के 'लक' के लिए तांत्रिक ने किया दुष्कर्म

    किशोरी का कहना है कि उसे पोर्न फिल्म दिखाई जाती थी। कुछ दिन घर में रखने के बाद ही वह उसे ग्राहकों के पास भेजने लगा था। मना करने पर वह उसे मारता-पीटता था।

    पश्चिम बंगाल से लाया था

    शातिर युवक 13 साल की किशोरी को तीन माह पहले ही पश्चिम बंगाल से लाया था। दिल्ली लाकर वेश्यावृत्ति के धंधे में झोंक दिया गया। जिस्मफरोशी के लिए तैयार नहीं होने पर उस पर तरह-तरह से जुल्म ढाए जाते थे।

    काम दिलाने के बहाने दिल्ली लाया था

    पश्चिम बंगाल का ही रहने वाला राजू पीड़ित किशोरी को तीन माह पहले फैक्ट्री में सिलाई-कढ़ाई का काम दिलाने के बहाने दिल्ली लेकर आया था। राजू शास्त्री पार्क में किराये के मकान में पत्नी के साथ रहता था। यहीं पर उसने उसे भी रखना शुरू कर दिया

    जिस्मफरोशी के लिए गई थी, हो गई गुम

    पिछले महीने मासूम को फरीदाबाद में एक ग्राहक के पास भेजा गया। वहां से लौटते समय वह किसी तरह गुम हो गई। फरीदाबाद पुलिस को वह लावारिस हालत में मिली। पुलिस ने उसे बाल कल्याण आयोग के पास भेज दिया। वहां से उसे शेल्टर होम भेजा गया।

    राजू की तलाश में जुटी पुलिस

    वहां से एक एनजीओ को उसके बारे में पता चला और उसने दिल्ली महिला आयोग से इस मामले में मदद मांगी। महिला आयोग की दखल के बाद उस्मानपुर थाने में पुलिस ने मानव तस्करी, दुष्कर्म और उत्पीड़न सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। अब पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है, जो उसे दिल्ली लेकर आया था।

    यूं हुआ खुलासा

    जिस्मफरोशी कराने के दौरान राजू की एक साली भी उसे लेकर फरीदाबाद में एक ग्राहक के पास गई। 11 नवंबर को वहां से लौटते समय किशोरी गुम हो गई। बाद में वह फरीदाबाद पुलिस को मिली। 4 दिसंबर को शक्तिवाहिनी नामक संस्था ने दिल्ली महिला आयोग को इस मामले की जानकारी दी।

    महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उसकी मदद के लिए आयोग की सदस्य सारिका व सुषमा कोली आदि की टीम गठित की। टीम ने 5 दिसंबर को उससे शेल्टर होम में मुलाकात की और वह उसे दिल्ली लेकर आ गई।

    यहां पीड़िता टीम को शास्त्री पार्क स्थित उस जगह पर ले गई जहां उसे रखा गया था। यहां आसपड़ोस के लोगों ने उसे पहचान लिया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर उस्मानपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की है।

    comedy show banner
    comedy show banner