Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी चक्रपाणि ने कोर्ट में कहा दाऊद इब्राहिम व छोटा शकील से जान का खतरा, मिली है धमकी

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 30 Sep 2021 01:15 PM (IST)

    अखिल भारत महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि की सुरक्षा का आकलन करने के संबंध में दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार व दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है। चक्रपाणि ने याचिका दायर कर दावा किया कि अंडरव‌र्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम व छोटा शकील से उन्हें जान का खतरा है।

    Hero Image
    हाई कोर्ट ने याचिका पर केंद्र सरकार व दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। अखिल भारत महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि की सुरक्षा का आकलन करने के संबंध में दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार व दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है। चक्रपाणि ने याचिका दायर कर दावा किया कि अंडरव‌र्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम व छोटा शकील से उन्हें जान का खतरा है और उन्हें धमकी मिली है। न्यायमूर्त रेखा पल्ली की पीठ ने केंद्र सरकार व दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले में अगली सुनवाई पांच अक्टूबर को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चक्रपाणि की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने चक्रपाणि की जेड श्रेणी की सुरक्षा वापस करने का प्राधिकारियों को निर्देश देने की मांग की। उन्होंने कहा कि चक्रपाणि की जेड श्रेणी सुरक्षा वापस लेकर एक्स श्रेणी में डाल दिया गया है। इसके तहत उनके पास सिर्फ एक सुरक्षाकर्मी है। उन्होंने कहा कि चक्रपाणि को दी गई सुरक्षा पर्याप्त नहीं है और उनकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि दाऊद इब्राहिम के साथ ही चक्रपाणि को छोटा शकील से भी धमकी मिल रही है।

    वहीं, केंद्र सरकार की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता अजय दिग्पाल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को पुलिस द्वारा किए गए आकलन के आधार पर सुरक्षा दी जाती है। अधिवक्ता राजेश रैना के माध्यम से याचिका दायर कर कहा कि उन्हें दी गई सुरक्षा मनमानी और उनके जीवन की रक्षा के हिसाब से अनुचित है। उन्होंने दावा किया कि लगातार जान को खतरा बना होने के बावजूद भी सितंबर में जेड श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली गई।

    वर्ष 2017 में चक्रपाणि को अंडरव‌र्ल्ड डान दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद केंद्र सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई थी। वर्ष 2015 में स्वामी चक्रपाणि महाराज ने नीलामी के दौरान अंडरव‌र्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम की कार की सफल बोली लगाईं थी। उन्होंने दाऊद की कार सिर्फ 32,000 रुपये में खरीदी थी। इसके बाद 24 दिसंबर को स्वामी चक्रपाणि महाराज ने इस कार को दाऊद के पोस्टर के साथ सार्वजनिक रूप से आग लगा दी थी।

    ये भी पढ़ें- जानिए राकेश टिकैत को किस बयान के बाद देने पड़ी सफाई, बोले मेरा वो मतलब नहीं था

    ये भी पढ़ें- भाई+भाई= तबाही, जैसी लाइनें लिखकर गैंगस्टर इंटरनेट मीडिया पर लड़ रहे साइलेंट वार, पढ़िए और किस-किस तरह से दे रहे एक दूसरे को धमकी

    ये भी पढ़ें- Delhi Traffic Police: छिपकर खड़े हैं ट्रैफिक पुलिसकर्मी, रहे होशियार, नियम तोड़ा तो कटेगा चालान