Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए राकेश टिकैत को किस बयान के बाद देनी पड़ी सफाई, बोले मेरा वो मतलब नहीं था

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 30 Sep 2021 05:51 PM (IST)

    बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मैंने उस दिन कुछ कहा था जिसका गलत अर्थ निकाला गया था। मेरा वास्तव में मतलब था कि केंद्र का अगला लक्ष्य मीडिया घराने हैं। हमने मीडिया के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा।

    Hero Image
    राकेश टिकैत ने बुधवार को दिए गए अपने बयान के बारे में सफाई दी।

    नई दिल्ली, विनय तिवारी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नेता राकेश टिकैत ने मीडिया हाउस को लेकर दिए गए बयान पर बृहस्पतिवार को सफाई दी। उन्होंने अपने बयान में कहा कि उन्होंने मीडिया हाउसों को लेकर कोई भी गलत बयान नहीं दिया है बल्कि कुछ मीडिया हाउसों ने उनके बयान को ही गलत तरीके से दिखाया और फैलाया है। उन्होंने कहा कि यदि उनके द्वारा दिए गए पूरे बयान को देखा जाए तो चीजें साफ हो जाती है मगर कुछ मीडिया हाउसों ने पूरे बयान को न दिखाकर बल्कि उसके कुछ अंश ही दिखाए जिसकी वजह से ये भ्रम पैदा हुआ है। उनके बयान का इस्तेमाल करके मीडिया के साथ उनके संबंधों को भी खराब किया जा रहा है जबकि उन्होंने किसी मीडिया हाउस को लेकर ऐसा कुछ भी नहीं कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि बुधवार को मैंने जो कुछ कहा था उसका अर्थ गलत निकाया गया, मैंने जिस परिप्रेक्ष्य में ये चीजें कही थी मेरा उससे मतलब केंद्र सरकार से था। मैंने कहा था कि जैसे केंद्र सरकार कानून लाकर किसानों को निशाना बना रही है उसी तरह से वो अगला कोई कानून लेकर आएगी जिसमें मीडिया को निशाना बनाया जाएगा। मैंने मीडिया के खिलाफ कुछ भी गलत नहीं कहा है, मेरे 46 सेकंड के बयान को तोड़ मरोड़ कर और आधा अधूरा दिखाया जा रहा है जिससे ये भ्रम फैला है।