Delhi Murder Case: Yes I Killed Her, सिर्फ अंग्रेजी में बात कर रहा श्रद्धा का कातिल आफताब
Shraddha Murder Case Live Updates श्रद्धा हत्याकांड के आरोपित आफताब पूनावाला को पुलिस महरौली के जंगल में ले गई, जहां उसने कथित तौर पर श्रद्धा के शरीर के अंगों को ठिकाने लगाया था।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Shraddha Murder Case Live Updates: दिल्ली के छतरपुर में हुए श्रद्धा हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। छतरपुर में 28 वर्षीय आफताब अमीन पूनावाला ने बर्बरता की हदें पार कर दीं। उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर (28) की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरी से शव के करीब 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे और दो माह में इन टुकड़ों को एक-एक कर महरौली के जंगल में फेंकता रहा। आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Also Read-
महरौली थाना परिसर में मीडियाकर्मियों सहित आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। ऐसे में जंगल से वापस थाने में आरोपित को लाने के बाद भी किसी मीडिया कर्मी को एंट्री नहीं मिली।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर एक तरह से लव-जिहाद मिशन चल गया है। हिंदू लड़कियों को बहलाकर अपने साथ जोड़ना और उसके बाद उन्हें छोड़ देना या मार देना ये दुर्भाग्यपूर्ण है।

दिल्ली पुलिस के सूत्र के मुताबिक, श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस आफताब की प्रोफाइल की जानकारी Bumble डेटिंग एप से मांग रही है, जिससे उन महिलाओं का विवरण मिल सके जो आफताब के घर उस समय उससे मिलने आई थी जब शरीर रेफ्रिजरेटर में रखा था। संबंधित जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस Bumble डेटिंग एप को लेटर लिखेगी। पुलिस संभावना तलाश रही है कि कहीं इनमें से कोई महिला हत्या के पीछे का कारण तो नहीं है।

दिल्ली पुलिस ने महरौली के जंगल से आरोपित आफताब के निशानदेही पर मानव शरीर के करीब 13 हिस्से इकठ्ठा किए हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि ये पार्ट मानव अवशेष हैं इसकी पुष्टि हो सके। इतना ही नहीं इनका बाकायदा श्रद्धा के पिता से DNA मैच कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस बाकी हिस्सों की तलाश कर रही है।

श्रद्धा वाकर के पिता ने हत्या के आरोपित आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की है। इसके साथ ही श्रद्धा के पिता ने इस हत्याकांड के पीछे लव जिहाद की आशंका जताई है। श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने कहा कि मुझे इस वारदात को लेकर लव जिहाद के एंगल पर संदेह है। हम आफताब के लिए फांसी की सजा की मांग करते हैं।

आफताब ने वारदात को अंजाम देने से पहले अमेरिकी क्राइम शो डेक्स्टर सहित कई क्राइम मूवीज और शोज देखे थे। इसके साथ ही सबूत मिटाने के लिए गूगल पर खून साफ करने का तरीका भी खोजा था। इसके बाद ही उसने श्रद्धा का मर्डर किया और उसके शव को कई टुकड़ों में काट दिया।

आफताब पूनावाला अपनी प्रेमिका श्रद्धा वाकर की हत्या के बाद अपनी एक गर्लफ्रेंड को डेट के लिए अपने कमरे पर लेकर आया था। बताया जा रहा है कि यह गर्लफ्रेंड जून-जुलाई में दो बार उसके घर आई।

आफताब ने 18 मई को पहले तो श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की फिर उसके शरीर के 35 टुकड़े करके रोजाना रात को महरौली के जंगल में फेंकता था। आरोपित आफताब प्रतिदिन उसी कमरे में सोता था, जहां उसने श्रद्धा की हत्या कर शव के कई टुकड़े किए थे। टुकड़े फ्रिज में रखने के बाद वह श्रद्धा का चेहरा रोज देखता था।

श्रद्धा के पिता ने महरौली पुलिस को बताया कि जब वह मुंबई में रहती थी तो किसी न किसी के माध्यम से बेटी की जानकारी मिलती रहती थी। उन्हें फेसबुक पर अपलोड की गई तस्वीर से पता चला था कि वह हिमाचल घूमने गई है, लेकिन उसके बाद से उसकी कोई सूचना नहीं मिली।

आफताब ने श्रद्धा की हत्या की साजिश अप्रैल में ही रच ली थी। इसी वजह से उसने हिल स्टेशन पर घूमने की योजना बनाई थी। वह हिमाचल प्रदेश में ही हत्या की वारदात को अंजाम देना चाहता था, लेकिन वहां घूमने जाने की जानकारी श्रद्धा के दोस्तों व कुछ अन्य नजदीकी लोगों को हो गई थी।
.webp)
स्नातक के बाद 28 वर्षीय श्रद्धा वाकर जब मुंबई में एक बहुराष्ट्रीय काल सेंटर में नौकरी करती थी। उसी समय बंबल डेटिंग एप के जरिये आफताब अमीन पूनावाला से उसका परिचय हुआ था। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आते चले गए और साथ रहने लगे थे।
ये भी पढ़ें-
Shraddha Murder Case: पिता को लव जिहाद के एंगल पर शक, आरोपी आफताब के लिए की मौत की सजा की मांग

श्रद्धा के पिता विकास ने पुलिस को बताया कि आफताब जब श्रद्धा के साथ मारपीट करने लगा तो वह घर आई थी और अपनी मां को आफताब की वहशियत के बारे में बताया था। इस पर मां ने उसे एक बार फिर समझाया और कहा था कि बेटी लौट आओ अभी भी वक्त है।

मानिकपुर महाराष्ट्र में श्रद्धा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने आफताब को बुलाकर पूछताछ की थी, लेकिन वह यह कहकर गुमराह करता रहा कि झगड़ा होने के बाद उसने श्रद्धा को छोड़ दिया। उसे नहीं पता अब वह कहां चली गई।

28 साल की श्रद्धा वाकर घूमने-फिरने की काफी शौकीन थी। उसे पहाड़ की वादियां और हरे-भरे जंगल बहुत पसंद थे। आफताब दुनिया घुमाने का सपना दिखाकर उसे जिंदगी के आखिरी सफर पर ले गया।

श्रद्धा वाकर के पिता ने हत्या के आरोपित आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की है। इसके साथ ही श्रद्धा के पिता ने इस हत्याकांड के पीछे लव जिहाद की आशंका जताई है। श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने कहा कि मुझे इस वारदात को लेकर लव जिहाद के एंगल पर संदेह है। हम आफताब के लिए फांसी की सजा की मांग करते हैं।

पूछताछ से पता चला है कि आफताब हत्या के दौरान श्रद्धा की छाती पर बैठ गया था और जोर से उसका गला दबा दिया था। हत्या करने के बाद उसने श्रद्धा की लाश को पहले बाथरूम में रख दिया था और इसके बाद इन टुकड़ों को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

श्रद्धा की हत्या का आरोपित आफताब शुरू से ही पुलिस से सिर्फ अंग्रेजी में बात कर रहा है। वह बोल रहा है Yes I killed Her...।

श्रद्धा वाकर के पिता ने हत्या के आरोपित आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की है। इसके साथ ही श्रद्धा के पिता ने इस हत्याकांड के पीछे लव जिहाद की आशंका जताई है। श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने कहा कि मुझे इस वारदात को लेकर लव जिहाद के एंगल पर संदेह है। हम आफताब के लिए फांसी की सजा की मांग करते हैं।

आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद फर्श को धोने के लिए एसिड के बारे में गूगल पर सर्च किया था। बॉडी को काटने के तरीकों के बारे में सर्च किया था।

हिमाचल में आफताब की बद्री नाम के शख्स से मुलाकात हुई थी। बद्री खुद छत्तरपुर इलाके में रहता है। उसके कहने पर ही दोनों छत्तरपुर रहने लगे।

श्रद्धा की हत्या के बाद डेटिंग ऐप बम्बल के जरिये दूसरी गर्लफ्रेंड को आफताब लगातार डेट कर रहा था। इस दौरान उसके माथे पर शिकन नहीं थी। वह दूसरी गर्लफ्रेंड को घर भी लेकर आया था।

दिल्ली पुलिस मंगलवार सुबह आफताब को लेकर महरौली के जंगल में पहुंची और कई घंटे तक श्रद्धा के कंकाल को तलाशा।

श्रद्धा की हत्या के बाद आरोपित आफताब ने पुलिस और परिजनों से पूरा मामले छिपाने की नीयत से मोबाइल फोन महाराष्ट्र में कहीं छिपा दिया।

जानकारी के मुताबिक, पिता को श्रद्धा के दोस्त से मालूम चला था कि उसका फोन बंद है। उन्हें यह भी पता चला कि श्रद्धा और आफताब के रिश्ते अच्छे नहीं हैं उन दोनों के बीच काफी झगड़ा होता है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत दी।

आफताब ने वेब सीरीज डेक्सटर देखने के बाद श्रद्धा की हत्या कर शव के टुकड़े करने की साजिश रची। चूंकि, वह शेफ था, इस वजह से उसे शव के टुकड़े करने और उसे सुरक्षित करने की जानकारी पहले से थी। इसलिए उसने हत्याकांड को लेकर पूरी योजना बना ली।

श्रद्धा के पिता विकास मदन वॉकर के मुताबिक, उन्हें श्रद्धा और आफताब के रिश्ते के बारे में 18 महीने बाद पता चला था। इसके बाद उन्होंने इस रिलेशनशिप का विरोध किया था, लेकिन श्रद्धा ने माता-पिता की बात नहीं मानी और कहा कि मैं 25 साल की हूं, अपने फैसले खुद ले सकती हूं।

आफताब और श्रद्धा का रिश्ता दोनों ही परिवार को पसंद नहीं था। पिता ने श्रद्धा से रिश्ता तोड़ने के लिए कहा- 25 साल की हूं और अपनी जिंदगी के फैसले खुद ले सकती हूं।

श्रद्धा वाकर की हत्या के बाद आरोपित आफताब ने सबसे पहले शव को बाथरूम में रखा और इसके बाद हत्या का राज छिपाने की प्लानिंग करने लगा।

आफताब अमीन पूनावाला को श्रद्धा वाकर की हत्या करने का बिल्कुल भी पछतावा नहीं था। ऐसा इसलिए है क्योंकि उसने श्रद्धा की हत्या के 15-20 दिन के भीतर दूसरी गर्लफ्रेंड बना ली।

आफताब ने बम्बल ऐप के जरिये दूसरी गर्लफ्रेंड उसने बनाई और अगले ही दिन से उसे डेट करने लगा। ये जानकारी दिल्ली पुलिस की पूछताछ में सामने आई है।
.webp)
जानकारी के मुताबिक, दोनों आठ मई को दिल्ली आए थे। उन्हें एक-दूसरे पर अवैध संबंध का शक था। इसी को लेकर अक्सर झगड़े होते थे और आखिरकार 18 मई की रात जब श्रद्धा नींद में थी तो आफताब ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव के कई टुकड़े कर फ्रिज में रखे और एक-एक कर महरौली के जंगल में ले जाकर फेंका। पुलिस ने शव के कई टुकड़े बरामद कर लिए हैं। इन्हें डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है।