DU में पीजी प्रवेश के दूसरे चरण की प्रक्रिया 24 से होगी शुरू, दो जुलाई से मिड-एंट्री विंडो भी खुलेगी
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) दाखिले की प्रक्रिया तेजी से जारी है। दूसरे चरण के आवेदन मंगलवार से शुरू होंगे। पहली आवंटन सूची में 11,314 सीटें आवंटित की गईं, जिनमें से 7,586 स्वीकार की गईं। दूसरी आवंटन सूची 24 जून को जारी होगी, जिसे स्वीकार करने की अंतिम तिथि 27 जून है।

फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए चल रही कामन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस-पीजी) 2025 की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। दूसरे चरण के लिए आवेदन मंगलवार से शुरू हो जाएंगे। पहले चरण में 13,432 सीटों के लिए 11314 सीटें आवंटित की गईं थीं। इनमें 7586 ने सीटों को स्वीकार किया है। इनमें प्रदर्शन आधारित कोर्स की सीटें शामिल नहीं हैं।
पहले चरण का अंतिम डाटा अभी जारी नहीं किया गया है। डीयू प्रशासन के अनुसार दूसरी आवंटन सूची मंगलवार, 24 जून 2025 को शाम पांच बजे उम्मीदवारों के डैशबोर्ड पर जारी होगी। आवंटित सीट को स्वीकार करने की अंतिम तिथि शुक्रवार, 27 जून 2025 को शाम 4:59 बजे तक होगी। वहीं, संबंधित विभाग, केंद्र या कालेज द्वारा आवेदन की ऑनलाइन सत्यापन और स्वीकृति की प्रक्रिया 28 जून 2025 शाम 4:59 बजे तक पूरी की जाएगी। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 29 जून 2025 है।
इस वर्ष कुल 82 प्रोग्रामों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही
डीयू पीजी में इस वर्ष कुल 82 प्रोग्रामों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। पीजी कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण 16 मई, 2025 को शुरू हुआ था जोकि 12 जून, 2025 को बंद हुआ। कुल पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या 53,609 है, जिनमें 23117 लड़के और 30490 लड़कियां तथा दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं। मिड-एंट्री विंडो दो जुलाई से डीयू ने ऐसे उम्मीदवारों के लिए भी अवसर दिया है जो पहले किसी कारणवश आवेदन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके थे। मिड-एंट्री विंडो बुधवार दो जुलाई 2025 शाम पांच बजे से खुलेगी और शुक्रवार चार जुलाई 2025 शाम 4:59 बजे तक खुली रहेगी।
योग्य अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे
इस दौरान योग्य अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। तीसरी आवंटन सूची और विशेष कोटा प्रवेश आठ जुलाई से तीसरी आवंटन सूची मंगलवार आठ जुलाई 2025 को शाम पांच बजे जारी की जाएगी। इसमें सीडब्ल्यू (वार वेटरन), स्पोर्ट्स, वार्ड और प्रदर्शन-आधारित कार्यक्रमों (जैसे एमएफए, एमए म्यूजिक, बीपीएड और एमपीएड) के अंतर्गत सीटें आवंटित की जाएंगी। आवंटित सीट को स्वीकार करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 शाम 4:59 बजे तक होगी। सत्यापन और स्वीकृति प्रक्रिया 11 जुलाई तक पूरी होगी और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 शाम 4:59 बजे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।