Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मेट्रो विस्तार: रेजांग ला चौक रूट की डीपीआर में होगा संशोधन, बढ़ाई जा सकती है स्टेशनों की संख्या

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 06:02 AM (IST)

    दिल्ली के द्वारका से गुरुग्राम के रेजांग ला चौक मेट्रो रूट की डीपीआर में संशोधन किया जाएगा। हरियाणा के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई एचएमआरटीसी बोर् ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका से गुरुग्राम के रेजांग प्ला चौक मेट्रो रूट की डिटेल प्रोजक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में संशोधन होगा। इसकी सहमति हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (एचएमआरटीसी) की बोर्ड बैठक में हो गई है। नई डीपीआर में मेट्रो रूट के स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रस्तावित रूट पर दिल्ली में तीन स्टेशन बनने हैं जबकि गुरुग्राम में चार स्टेशन प्रस्तावित थे। लेकिन यात्रियों के आकलन की रिपोर्ट आने के बाद बदलाव करने की तैयारी की गई है। गुरुग्राम में मेट्रो रूट की लंबाई 4.90 किमी तथा दिल्ली में 3.50 किमी होगी।

    एचएमआरटीसी ने रेजांग ला चौक तक के रूट का अध्ययन करवाया है। दूसरी ओर डीएमआरसी ने दिल्ली के यशोभूमि से इफको चौक के रूट का अध्ययन करा कर हरियाणा सरकार के पास भेजा था। दोनों रूट पर मेट्रो चलेगी या एक पर ही फिलहाल काम आरंभ होगा यह फैसला मंत्रालय को लेना है।