एक दिवसीय रामलीला का हुआ मंचन
आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से अशोक विहार फेज दो में एक दिवसीय संपूर्ण रामलीला का मंचन किया गया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से अशोक विहार फेज दो में एक दिवसीय संपूर्ण रामलीला का मंचन किया गया। इस दौरान विशेष तकनीकी यंत्रों का प्रयोग किया गया। पहाड़, झरने, नदी और वन आदि के प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। मंचन के दौरान श्रीराम विवाह, भरत मिलाप, शबरी मिलन व अहिरावण वध देख दर्शक भाव विभोर हो गए। रामलीला का मंचन का उद्घाटन भाजपा दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता सतीश गर्ग ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीराम के चरित्र का वर्णन शब्दों में तो हो ही नहीं सकता। प्रभु श्रीराम अत्यंत शक्तिशाली थे, लेकिन उन्होंने कभी अपनी शक्तियों का दुरुपयोग नहीं किया। युद्ध में भी उन्होंने सदा मर्यादाओं का पालन किया। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। रामलीला के प्रत्येक भाग में हमें जीवन उपयोगी कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। सतीश गर्ग ने सभी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण होने को लेकर बधाई दी।
रामलीला के महामंत्री अनिल यादव ने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी व पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए रावण दहन का आयोजन नहीं किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।