Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदूषण से निपटने को आरके पुरम में लगेगा ऑटोमैटिक मिस्ट स्प्रेयर सिस्टम, पीडब्ल्यूडी ने जारी किया टेंडर

    Updated: Fri, 31 Oct 2025 09:00 PM (IST)

    दिल्ली में धूल प्रदूषण से निपटने के लिए पीडब्ल्यूडी आरके पुरम में मिस्ट स्प्रेयर लगाएगा। 2.5 करोड़ की लागत से लगने वाले इस ऑटोमैटिक सिस्टम में आरओ पानी का इस्तेमाल होगा। यह सिस्टम दिन में दो पालियों में चलेगा और इसके रखरखाव की जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी। इससे पहले ऐसा प्रोजेक्ट रानी झांसी रोड पर भी लगाया गया है।

    Hero Image

    प्रदूषण से निपटने को आरके पुरम में लगेगा ऑटोमैटिक मिस्ट स्प्रेयर सिस्टम।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। धूल प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) अब आरकेपुरम सेक्टर-1 में चर्च रोड पर मिस्ट स्प्रेयर लगाएगा। विभाग ने इस दिशा में आगे बढ़ते हुए परियोजना के लिए एक निविदा भी जारी कर दी है, जिसमें धुंध नोजल के साथ सहायक उपकरणों को लगाने के लिए टेंडर मंगाए गए हैं। यह काम अगले 30 दिनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

    जानकारी के अनुसार इस ऑटोमैटिक सिस्टम को लगाने में 2.5 करोड़ रुपए की लागत आएगी और इसे स्ट्रीट लाइट के खंभों पर लगाया जाएगा। साथ ही लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस मशीन से लगातार फुहारों के रूप में आरओ का पानी डाला जाएगा। फुहारें छोड़ने के लिए इसे प्रतिदिन दो हजार लीटर पानी की जरूरत पड़ेगी।

    जारी निविदा के अनुसार, यह सिस्टम 2,000 लीटर प्रतिदिन क्षमता वाली आरओ वाटर पंपिंग इकाई से मिलने वाले पानी पर संचालित होगा। विभाग सिर्फ इस सिस्टम को सिर्फ लगवाकर ही नहीं छोड़ देगा, बल्कि आगे इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी निविदा दस्तावेज में सुरक्षा गार्डों की तैनाती के बारे में भी बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पेपर्स में कहा गया है, 'मिस्टिंग सिस्टम दो पालियों में काम करेगा- सुबह छह से दोपहर दो बजे तक और दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक। इस दौरान ठेकेदार सालभर तक इसमें किसी तरह की खराबी आने के लिए भी जिम्मेदार होगा। 'अधिकारी ने बताया कि विभाग इससे पहले रानी झांसी रोड पर पहले ही इस तरह का एक अन्य प्रोजेक्ट लगा चुका है।

    यह भी पढ़ें- अब स्वदेशी Navigation App पर लें दिल्ली मेट्रो का अपडेट, स्टेशन से लेकर रूट, किराया और समय सब मिलेगा