नोटों से भरी कार के साथ दबोचा गया PSO, मालिक को लगाई थी 50 लाख की चपत; हिमाचल में लगाना चाहता था फलों का बागान
गुरुग्राम के सेक्टर-56 थाना क्षेत्र में डिस्कवरी वाइन ग्रुप के मालिक के पीएसओ ने 50 लाख रुपये चुराए। वह रुपये मालिक के जानकार को देने दिल्ली गया था, ल ...और पढ़ें
-1765959287696.webp)
पुलिस ने आरोपी को नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया। जागरण
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर-56 थाना क्षेत्र में डिस्कवरी वाइन ग्रुप के मालिक के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर की नौकरी करने वाले एक युवक ने अपने मालिक के 50 लाख रुपये चोरी कर लिए। वह रुपये मालिक के जानकार को देने के लिए दिल्ली गया था लेकिन, फोन स्विच ऑफ कर रास्ते से ही फरार हो गया।
मालिक की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने एक पांच दिन बाद आरोपी को मंगलवार रात गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से 49 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि 11 दिसंबर को सेक्टर-56 में मामला दर्ज कराया गया था। बताया गया था कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का रहने वाला जय प्रताप सिंह 10 वर्षों से डिस्कवरी वाइन ग्रुप में पीएसओ की नौकरी कर रहा था।
आरोपी 10 दिसंबर को सेक्टर-57 गुरुग्राम से अपने मालिक के 50 लाख रुपये कैश लेकर अपनी कार से दिल्ली मालिक के जानकार को देने के लिए गया था। दिल्ली जाकर उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया और पैसे लेकर फरार हो गया।
सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह इन पैसों से हिमाचल प्रदेश में फलों का बागान बनाना चाहता था। चोरी करने के बाद वह पकड़ा ना जाए, इसलिए अपनी कार को उसने दिल्ली के बत्रा अस्पताल की नगर निगम की पार्किंग में खड़ा कर दिया और पैसों को डिग्गी में छुपा दिया। किसी को शक न हो इसलिए वह हरिद्वार, ऋषिकेश घूमने चला गया।
यह भी पढ़ें- Gurugram Crime: फार्म हाउस में काम करने वाले युवक का अपहरण कर लूटपाट, पुलिस ने दो को दबोचा
ऋषिकेश में उसने अपना फोन तोड़कर फेंक दिया और अपने पत्नी बच्चों को लेने के लिए अपने गांव की तरफ रवाना हुआ। इस बीच पुलिस के पकड़े जाने के डर से वह गांव न जाकर सामान लेने के लिए सेक्टर-56 गुरुग्राम आ गया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने सेक्टर-56 से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और निशानदेही पर उसके पास से गाड़ी और उसमें रखे 49 लाख 50 हजार बरामद कर लिए गए। 50 हजार रुपये उसने घूमने में खर्च कर दिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।