Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'निजी अस्पताल सिस्टम का हिस्सा, मैक्स प्रबंधन पर लापरवाही के चलते की गई कार्रवाई'

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 11 Dec 2017 08:58 PM (IST)

    डॉक्टर या अस्पताल के कर्मचारी या फिर दूसरे निजी अस्पतालों के साथ 'आप' सरकार आज भी खड़ी है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देने में निजी अस्पताल भी इस सिस्टम का अहम हिस्सा हैं।

    'निजी अस्पताल सिस्टम का हिस्सा, मैक्स प्रबंधन पर लापरवाही के चलते की गई कार्रवाई'

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली सरकार द्वारा शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल के खिलाफ की गई कार्रवाई को पूरी तरह जायज ठहराने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) भी उतर आई है। 'आप' के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मैक्स के खिलाफ लिया गया फैसला दरअसल उस अस्पताल प्रशासन के द्वारा लगातार की जा रही लापरवाही और नियमों की अनदेखी के कारण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी अस्पताल भी सिस्टम का अहम हिस्सा

    उन्होंने कहा कि डॉक्टर या अस्पताल के कर्मचारी या फिर दूसरे निजी अस्पतालों के साथ 'आप' सरकार आज भी खड़ी है क्योंकि दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देने में निजी अस्पताल भी इस सिस्टम का अहम हिस्सा हैं।

    सरकार न्यायसंगत कार्रवाई करेगी

    गोपाल राय ने कहा कि लोगों के लिए बहुत से ऐसे इलाज हैं जिनका सारा खर्च दिल्ली सरकार वहन करती है और वो इलाज दिल्ली के निजी अस्पतालों में होता है। ऐसे में अगर कोई अस्पताल नियमों का उल्लंघन करता है या फिर इलाज में ऐसी लापरवाही करता है जैसी मैक्स शालीमार बाग में सामने आई थी तो सरकार जो न्यायसंगत होगा वो कार्रवाई करेगी। 

    यह भी पढ़ें: वक्त आ गया है कि अस्पतालों में इलाज के रेट तय करे सरकार: डॉ. दलाल

    यह भी पढ़ें: Fortis अस्पताल की फिर खुली पोल- पत्नी को मृत घोषित कर थमाया 3.5 लाख का बिल