Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fortis अस्पताल की फिर खुली पोल- पत्नी को मृत घोषित कर थमाया 3.5 लाख का बिल

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 11 Dec 2017 10:13 AM (IST)

    इससे पहले हरियाणा के गुरुग्राम स्थित इसी फोर्टिस हॉस्पिटल में धांधली का मामला सामने आया था।

    Fortis अस्पताल की फिर खुली पोल- पत्नी को मृत घोषित कर थमाया 3.5 लाख का बिल

    गुरुग्राम (जेएनएन)। फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ एक और मामला दर्ज हो सकता है। आरडी सिटी निवासी मुकेश घई ने सीने में दर्द होने पर पत्नी सीमा घई को 12 मई को फोर्टिस में भर्ती कराया था। अगले दिन सीमा को मृत घोषित कर अस्पताल ने 3.5 लाख का बिल थमा दिया था। अब आद्या मामले के बाद न्याय की आस जगी तो मुकेश ने पुलिस से संपर्क किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इससे पहले हरियाणा के गुरुग्राम स्थित इसी फोर्टिस हॉस्पिटल में धांधली का मामला सामने आया था। इसमें एक सात साल की बच्ची के डेंगू के इलाज का बिल 16 लाख रुपये आया था। इसके बावजूद अस्पताल बच्ची को बचा नहीं पाया था।

    दिल्ली के द्वारका निवासी जयंत सिंह की सात वर्षीय बेटी आद्या सिंह को डेंगू हो गया था, जिसके चलते उसको रॉकलैंड में भर्ती कराया गया था, जहां से बाद में उसे दिल्ली से सटे गुरुग्राम स्थित फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट रेफर कर दिया गया था। अस्पताल में भर्ती रहने के 15 दिन बाद उसकी मौत हो गई।

    जयंत ने बताया कि फोर्टिस हॉस्पिटल ने उनकी बच्ची के इलाज के लिए 16 लाख रुपये का बिल थमाया। इसमें 660 सीरिंज और 2700 ग्लोव्स (दस्ताने) का बिल भी शामिल थे। इसके बावजूद उनकी बेटी को बचाया नहीं जा सका। हालांकि, बाद में आई जांच रिपोर्ट में अस्पताल पूरी घिर गया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner