Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDA Flat Scheme 2021 में आवेदन के लिए बढ़ा लोगों में क्रेज, यहां जानें आखिरी तारीख और कीमत

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jan 2021 08:34 AM (IST)

    DDA Flat Scheme 2021 पिछली आवासीय योजनाओं की तुलना में कीमत कहीं अधिक होने के बावजूद इस बार इन फ्लैटों को खरीदने वालों की संख्या ज्यादा है। इसकी प्रमुख वजह डीडीए द्वारा फ्लैटों के निर्माण में सुधार करना है।

    Hero Image
    फ्लैटों की कीमत 7.55 लाख से 2.14 करोड़ रुपये तक है।

    नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपने फ्लैटों का निर्माण क्या सुधारा, इन्हें खरीदने वालों का तांता लग गया है। आलम यह है कि नई आवासीय योजना लांच हुए अभी केवल 10 ही दिन हुए हैं, जबकि सभी फ्लैट बुक हो गए हैं यानी जितने फ्लैट थे और उससे अधिक आवेदन आ चुके हैं। आलम यह है कि इतने फ्लैट नहीं हैं, जितने लोगों ने धरोहर राशि का भुगतान कर दिया है। गौरतलब है कि 2 जनवरी को लॉन्च हुआ आवासीय योजना 2021 में कुल 1354 फ्लैट हैं। इनमें जसोला और वसंत कुंज के 254 एचआइजी, द्वारका, वसंत कुंज, रोहिणी और जहांगीरपुरी के 757 एमआइजी, द्वारका, रोहिणी, कोंडली- घरोली के 52 एमआइजी तथा मंगलापुरी, द्वारका और नरेला के 291 ईडब्ल्यूएस फ्लैट शामिल हैं। इन फ्लैटों की कीमत 7.55 लाख से 2.14 करोड़ रुपये तक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू ईयर गिफ्ट के तौर पर इस साल 2 जनवरी को लॉन्च इस योजना के तहत 16 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है, लेकिन मंगलवार 12 जनवरी तक के आंकड़ों पर ही नजर दौड़ाएं तो 1354 फ्लैटों के लिए करीब 1450 लोगों ने आवेदन के साथ-साथ धरोहर राशि का भी भुगतान कर दिया है।

    ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए धरोहर राशि 25 हजार, एलआइजी के लिए एक लाख तथा एमआइजी-एचआइजी के लिए दो लाख रुपये है। डीडीए अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार तक इस आनलाइन योजना के लिए करीब 42 हजार लोग डीडीए की वेबसाइट पर पंजीकरण करा चुके हैं। करीब 6,800 लोग अपना फार्म भर चुके हैं। फ्लैटों की श्रेणी के हिसाब से गौर करें तो एमआइजी और एचआइजी फ्लैटों के लिए 925 लोग दो-दो लाख रुपये जमा करा चुके हैं। एलआइजी फ्लैटों के लिए 220 लोग एक- एक लाख की अदायगी कर चुके हैं, जबकि ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 25-25 हजार रुपये जमा कराने वालों की संख्या 300 पार कर चुकी है।

    यहां पर बता दें कि पिछली आवासीय योजनाओं की तुलना में कीमत कहीं अधिक होने के बावजूद इस बार इन फ्लैटों को खरीदने वालों की संख्या ज्यादा है। इसकी प्रमुख वजह डीडीए द्वारा फ्लैटों के निर्माण में सुधार करना है। इनकी लोकेशन तो अपेक्षाकृत बेहतर है ही, इनका साइज भी पहले से अधिक है।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner