Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jacqueline Fernandez की जमानत से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट, अब 15 नवंबर को पटियाला हाउस कोर्ट सुनाएगी फैसला

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 03:46 PM (IST)

    Jacqueline Fernandez ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लांड्रिंग मामले में आरोपित अभिनेत्री जैक्लिन फर्नांडीज को पटियाला हाउस कोर्ट ने गिरफ्तारी पर 15 नवंबर तक के लिए सुरक्षा दी है। अदालत जमानत याचिका पर 15 नवंबर को निर्णय सुनाएगी।

    Hero Image
    Jacqueline Fernandez: 15 नवंबर को जैक्लिन फर्नांडीज की जमानत याचिका पर आएगा फैसला

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड अभिनेत्री जैक्लिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लांड्रिंग मामले में आरोपित अभिनेत्री जैक्लिन फर्नांडीज को कोर्ट ने गिरफ्तारी पर 15 नवंबर तक के लिए सुरक्षा दे दी है। अदालत अब अभिनेत्री की जमानत याचिका पर 15 नवंबर को फैसला सुनाएगी। 10 नवंबर को कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने का बाद निर्णय सुरक्षित रख लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी ने किया जमानत अर्जी का विरोध

    बता दें कि गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान तर्क रखा कि जब मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सभी आरोपित जेल में बंद हैं तो जैक्लिन फर्नांडीज को जमानत क्यों दी जाए। प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेत्री की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने देश से भागने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने जांच में सहयोग भी नहीं किया। ऐसे में अभिनेत्री को जमानत नहीं मिलनी चाहिए।

    जैक्लिन-सुकेश की होने वाली थी शादी 

    फिलहाल अभिनेत्री को मनी लॉड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत मिली हुई है। उनपर महाठग सुकेश चंद्रशेखर से करोड़ों के गिफ्ट्स लेने का आरोप है। सुकेश की सच्चाई जानने के बावजूद जैक्लिन ने उससे नजदीकी बनाई रखी। बताया जाता है कि सुकेश पहले नोरा फतेही से शादी करना चाहता था। बात नहीं बनने पर उसकी निगाहें जैक्लिन फर्नांडीज पर ठहर गईं थी। जैक्लिन शादी करने के लिए तैयार हो गई थी।

    सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप

    जैक्लिन ने यह बात अभिनेता सलमान खान व अक्षय कुमार को भी बताई थी। जिससे सुकेश, पिंकी के माध्यम से जैक्लिन को खूब गिफ्ट भेजता रहा। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट को बताया कि अभिनेत्री ने इस बात को स्वीकारा है और उन्होंने सबूतों से छेड़छाड़ करने, सबूत मिटाने के लिए अन्य लोगों से कहा था।

    Money Laundering Case: जैक्लिन, नोरा फतेही और चाहत खन्ना को दिल्ली पुलिस से मिल सकती है गुड न्यूज

    'LG साहब जेल में जान को खतरा,कहीं और ट्रांसफर करो' सुकेश चंद्रशेखर के चौथे खत से दिल्ली की राजनीति में 'भूकंप'