Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Money Laundering Case: जैक्लिन, नोरा फतेही और चाहत खन्ना को दिल्ली पुलिस से मिल सकती है गुड न्यूज

    By Rakesh Kumar SinghEdited By: JP Yadav
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 09:57 AM (IST)

    Money Laundering Case मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैक्लिन फर्नांडीज डांसर-एक्ट्रेस नोरा फतेही के अलावा माडल निकी तंबोली चाहत खन्ना व सोफिया सिंह को राहत मिलने की संभावना है। दिल्ली पुलिस जल्द आरोप पत्र दायर कर सकती है।

    Hero Image
    अभिनेत्री जैक्लिन, नोरा फतेही और चाहत खन्ना की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। रैन बैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जमानत दिलाने के एवज में उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक ठगी करने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में आर्थिक अपराध शाखा केवल उसकी एजेंट पिंकी ईरानी को मुकदमे में आरोपित बनाएगी। मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैक्लिन को फिर पूछताछ के लिए बुला सकती है दिल्ली पुलिस

    दरअसल, अभिनेत्री जैक्लिन, नोरा फतेही, माडल निकी तंबोली, चाहत खन्ना व सोफिया सिंह को मामले में राहत मिलने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस इन्हें आरोपित नहीं बनाने का निर्णय लिया है। दरअसल पुलिस मकोका व उगाही की धाराओं में दर्ज केस की तफ्तीश कर रही है, इसलिए सुकेश के साथ उगाही के सिंडिकेट में कौन कौन इसका पता लगाया गया। वहीं, पूछताछ के लिए पुलिस अभिनेत्री जैक्लिन फर्नांडीज को एक बार और बुला सकती है।

    उगाही की चेन में शामिल नहीं थी अभिनेत्रियां

    जांच से यह साफ हो गया कि अभिनेत्री जैक्लिन, नोरा फतेही, माडल निकी तंबोली, चाहत खन्ना व सोफिया सिंह, सुकेश के साथ उगाही के चेन में शामिल नहीं थी। सुकेश ने अपनी मर्जी से ठगी की रकम इन अभिनेत्रियों व माडलों पर लुटाया था। ऐसे में इन्हें आरोपित नहीं बनाया जा सकता है।

    पिंकी की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

    वहीं, पिंकी को आरोपित इसलिए बनाया जाएगा। क्योंकि इसी के जरिए सुकेश सारे उल्टे सीधे काम किए, अभिनेत्रियों व माडलों तक सुकेश पिंकी के जरिये ही पहुंचा था। इसी के जरिए उसने सारे गिफ्ट भिजवाए थे। वरिष्ठ अधिकारिक सूत्रों की मानें तो पिंकी को पुलिस इस मामले में जल्द गिरफ्तार भी कर सकती है।

    जल्द दायर होगा आरोप पत्र

    जैक्लिन को पुलिस ने ड्रेस, घडी, बैग आदि 42 मंहगे सामानों की सूची सौंपी हैं जिसे सुकेश, पिंकी के जरिए भिजवाया था। उसे जल्द लौटाने को कहा गया है ताकि उसे केस प्रापर्टी बनाई जा सके। जैक्लिन को दी गई चार महंगी विदेशी कारों की कीमत वह पहले ईडी को सौंप चुकी है। मामले में आरोप पत्र तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही पुलिस इस मामले में आरोप पत्र दायर करेगी।

    एक्ट्रेस से दोस्ती कराने के नाम पर पिंकी ने सुकेश से करोड़ों वसूले

    नोरा फतेही ने सुकेश से छह बार बात की थी। सुकेश से मिली कार नोरा अपनी चचेरी बहन के पति को दे दी थी। जीजा ने उस कार को किसी को बेच देने की बात कही है। सुकेश की बालीवुड अभिनेत्रियों व माडलों के प्रति दीवानगी ऐसी थी कि वह इनसे दोस्ती के लिए कोई भी कीमत देने के लिए तैयार रहता था। उसकी इस कमजोरी का मुंबई की रहने वाली एजेंट पिंकी ईरानी ने खूब फायदा उठाया। उसने अभिनेत्री जैक्लिन फर्नांडीज, नोरा फतेही, माडल निकी तंबोली, चाहत खन्ना व सोफिया सिंहसे दोस्ती कराने के लिए सुकेश चंद्रशेखर से करोड़ों रुपये वसूले।

    Jacqueline Fernandez: अभिनेत्री जैक्लिन को होगी जेल या मिलेगी बेल, दिल्ली की कोर्ट आज सुनाएगी फैसला