DU Admission2022: एनसीवेब की पहली कटआफ जारी, 15210 सीटों पर कल से दाखिले शुरू
Delhi University Admission इस साल बीए प्रोग्राम व बीकाम की कटआफ में आठ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। बीए प्रोग्राम व बीकाम में जीसस एंड मेरी व मिरांडा हाउस कालेज में सामान्य वर्ग में बीए प्रोग्राम अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में कटआफ एक समान 94 प्रतिशत है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi University Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने नान कालेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में दाखिले के लिए पहली कटआफ सूची मंगलवार देर शाम जारी कर दी। कटआफ के अनुसार बुधवार से आनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। पिछले साल की तुलना में इस साल बीए प्रोग्राम व बीकाम की कटआफ में आठ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। बीए प्रोग्राम व बीकाम में जीसस एंड मेरी व मिरांडा हाउस कालेज में सामान्य वर्ग में बीए प्रोग्राम अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में कटआफ एक समान 94 प्रतिशत है। जबकि बीकाम में दोनों कालेज का कटआफ 95 प्रतिशत है।
दोनों कोर्स में कुल 15 हजार 210 सीटें रिक्त
इसके बाद हंसराज और मैत्रेयी कालेज में भी कटआफ 95 प्रतिशत है। जबकि अन्य कालेजों में से कुछ कटआफ कुछ 94 प्रतिशत तक है। उल्लेखनीय है कि एनसीवेब के अंतर्गत दो कोर्स संचालित होते हैं। इनमें बीए प्रोग्राम के तहत कई संयोजन हैं, जबकि दूसरा कोर्स बीकाम का है। दोनों कोर्स में कुल 15 हजार 210 सीटें हैं। इन पर दाखिले के लिए करीब 27 हजार छात्राओं ने आनलाइन आवेदन किया था। डीयू के 26 कालेजों में इसकी कक्षाएं संचालित होती हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनसीवेब की वेबसाइट https://ncwebadmission.uod.ac.in/ देख सकते हैं।
ये है पहली कटआफ का कार्यक्रम
- आनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि-26 अक्टूबर
- आवेदन करने की अंतिम तिथि -28 अक्टूबर
- कालेज द्वारा जांच के बाद आवेदन को मंजूरी-29 अक्टूबर शाम पांच बजे तक
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि-30 अक्टूबर शाम पांच बजे से पहले
ये है दूसरी कटआफ का कार्यक्रम
- जारी करने की तिथि-एक नवंबर
- आवेदन करने का समय- दो से चार नवंबर तक
- कालेज द्वारा आवेदन को मंजूरी देने का समय- पांच नवंबर शाम पांच बजे तक
- फीस जमा करने का समय-छह नवंबर शाम पांच से पहले
तीसरी कटआफ का कार्यक्रम
- जारी होने का समय-नौ नवंबर
- आवेदन करने का समय 10 से 11 नवंबर तक
- आवेदन को कालेज द्वारा मंंजूरी देने का समय- 12 नवंबर शाम पांच बजे तक
- फीस जमा करने का समय- 13 नवंबर शाम पांच बजे से पहले
तीन कटआफ के बाद निकलेगी विशेष कटआफ
एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ठ ने बताया कि तीन कटआफ के बाद अगर सीटें बचती हैं तो विशेष कटआफ जारी की जाएगी। यह 15 नवंबर को निकाली जाएगी और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 19 नवंबर होगी। इसके बाद चौथी कटआफ 22 और पांचवीं 29 नवंबर को निकाली जाएगी। उसके बाद आरक्षित वर्ग की सीटें भरने के लिए विशेष अभियान 10 दिसंबर से चलाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।