Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Murder: मंगोलपुरी में युवक की चाकू मारकर हत्या, दो नाबालिग गिरफ्तार

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 08:44 PM (IST)

    Delhi crime News मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार शाम को हुई इस घटना में घायल युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं फरार अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी हमलावरों की पहचान कर ली गई है।

    Hero Image
    चाकू मारने का आरोप, युवक के ही तीन से चार दोस्तों पर है। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। (Delhi Crime News) मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम चाकू मारे जाने से घायल हुए युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर इस मामले में दो नाबालिग आरोपितों को पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटे बाद पकड़ लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, फरार अन्य आरोपितों का पुलिस पता लगा रही है। आरोपितों के स्वजन व जानकारों से पुलिस पूछताछ कर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि सभी हमलावरों की पहचान कर ली गई है।

    पुलिस ने मामले को लेकर दी ये जानकारी

    जानकारी के मुताबिक मृतक 18 साल का लक्की अपनी मां छोटे भाई और बहन के साथ मंगोलपुरी जे ब्लॉक में रहता था। लक्की की मां माला ने बताया कि बुधवार की शाम करीब चार बजे उनका बेटा चाय पीकर घर के पास ही एक पार्क में गया।

    घर के निकलने के दौरान उसने बताया कि कुछ दोस्त उसे बुला रहे हैं। पार्क में पहुंचते ही कुछ लड़कों ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। खून से लथपथ लक्की भागता हुआ अपने घर पहुंचा। तुरंत उसे पास के ही संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया।

    पीड़ित ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

    लक्की की मां का आरोप है कि बेटे पर हमला करने वाले तीन चार लड़के उसके दोस्त हैं। जांच में पता चला कि बदमाश पहले पीड़ित के घर के बाहर हंगामा कर रहे थे। मृतक की मां के डांटने पर सभी वहां से चले गए थे। इसपर पीड़ित ने अपनी मां का विरोध किया और बताया कि सभी उसके दोस्त थे।

     बुधवार रात पुलिस (Delhi Police) को इलाज के दौरान युवक के दम तोड़े जाने की जानकारी मिली। अस्पताल पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटे बाद दो नाबालिगों को पकड़ लिया।

    यह भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने हथियार सप्लायर को दबोचा, NCR के कई गैंगस्टरों से जुड़े होने का खुलासा

    पूछताछ में पता चला कि एक नाबालिग के भाई के साथ लक्की का कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। इस दौरान मृतक ने उसकी पिटाई कर दी थी। जिसका बदला लेने के लिए आरोपित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पीड़ित पर चाकू से हमला कर दिया।

    यह भी पढ़ें: Delhi Accident: बाइक सवार दो शख्स को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत; जांच में जुटी पुलिस