Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: वजीरपुर रेलवे ट्रैक पर युवक के सिर में मारी गोली, इलाके में सनसनी; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 09:44 PM (IST)

    Delhi Crime News वजीरपुर रेलवे ट्रैक पर आपसी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मार दी गई। घायल युवक की हालत गंभीर है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और पीड़ित के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। इस स्टोरी में पढ़िए आखिर क्या है पूरा मामला।

    Hero Image
    Delhi News: आपसी रंजिश में युवक के सिर पर मारी गोली, हालत गंभीर। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने वजीरपुर रेलवे ट्रैक पर एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के सिर के पिछले हिस्से में लगी। खून अधिक बहने से युवक की हालत काफी गंभीर है। आसपास के लोगों ने घायल युवक को लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर अस्पताल पहुंची रेलवे थाना पुलिस (Delhi Police) ने घायल मुकेश के भाई के आधार पर हत्या के प्रयास में केस दर्ज कर लिया है। घायल मुकेश बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। वर्तमान में वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र के झुग्गी मच्छी मार्केट में वह पत्नी, दो बेटी, एक बेटा और भाई के साथ में रहते हैं।

    सीसीटीवी कैमरे की खंगाली जा रही है फुटेज 

    घायल मुकेश मछली बेचने का काम करते हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि जल्द आरोपितों की पहचान हो सके।

    फाइल फोटो

    उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि दीपचंद बंधु अस्पताल से हमे सोमवार रात को एक युवक के गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस जब अस्पताल गई तो पता चला कि युवक की काफी हालत गंभीर है इसलिए उसे रेफर कर लोक नायक अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है।

    मुकेश की मां ने बताई पूरी बात

    फिर टीम लोकनायक अस्पताल पहुंची। वहां पर घायल मुकेश के भाई विपिन ने पुलिस को बताया कि उसके भाई को दो लोगों ने रेलवे ट्रैक पर बुलाकर उसे गोली मार दी। वहीं मुकेश की मां ने बताया कि रात में मुकेश अपने चार साथियों के साथ खाने पीने करने के लिए गया था।

    कुछ देर बाद किसी ने फोन कर उन्हें जानकारी दी कि मुकेश को रेलवे ट्रैक पर गोली मार दी है। हमने उसके दोस्तों से पूछा कि मुकेश को किसने गोली मारी, इसको लेकर दोस्तों ने कुछ नहीं बोला। घर वालों का कहना है कि दोस्त कुछ बताने को तैयार नहीं हैं, इसलिए ऐसे में हमें उन पर भी शक है।

    मामले की छानबीन कर पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ दिनों पहले ही इलाके में एक युवक का मुकेश से लड़ाई हो चुकी है, जिसमें घायल मुकेश ने उस युवक को थप्पड़ जड़ दिया था। तभी वह व्यक्ति मुकेश को धमकी देकर फरार हो गया था।

    यह भी पढ़ें: मुश्किल में फंसे सत्येंद्र जैन, राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को मुकदमा चलाने को दी मंजूरी; ये है मामला

    comedy show banner
    comedy show banner