Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: आदर्शनगर इलाके में महिला मित्र पर टिप्पणी का विरोध, युवक की चाकू घोंपकर हत्या

    By Jagran NewsEdited By: Pradeep Kumar Chauhan
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 06:48 PM (IST)

    रास्ते में मिल रोड के पास उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई और हमलावर मौके से भाग गए। डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि रात करीब नौ बजे वारदात की सूचना मिल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi News: आरोपित ने चाकू घोंपकर शबीर की हत्या कर दी।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आदर्श नगर इलाके में महिला मित्र के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध करने पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।घटना बृहस्पतिवार रात की है।वारदात के बाद आरोपित मौके से भाग गया।लेकिन जांच के क्रम में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय शबीर आजादपुर के लाल बाग इलाके में किराये पर रहता था और मकानों में पीओपी डिजाइन करने का काम करता था।बताया जाता है कि उसकी तबियत खराब थी।ऐसे में वह बृहस्पतिवार की रात दवा लेने के लिए जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाकू से हत्या कर आरोपित फरार 

    रास्ते में मिल रोड के पास उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई और हमलावर मौके से भाग गए। डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि रात करीब नौ बजे वारदात की सूचना मिली थी।घायल शबीर को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस बाबत आदर्श नगर थाने में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर एसएचओ शैलेंद्र जाखड़ के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सतीश,एसआइ सुनील आदि की टीम ने मौके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।

    महिला मित्र के बारे में कहीं आपत्तिजनक बातें

    जिसमें हमलावर अरमान के बारे में पता चला और उसे कुछ ही घंटों में दबोच कर चाकू बरामद कर लिया गया।आरोपित ने बताया कि उसने शबीर की महिला मित्र के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं थीं।इस बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया और इसी क्रम में उसने चाकू घोंपकर शबीर की हत्या कर दी। 

    मामूली विवाद में जानलेवा हमला 

    उधर, दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में मामूली विवाद में आरोपितों ने अंडे की ठेली लगाने वाले एक युवक की गर्दन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपितों ने घायल होने के बाद भी पीड़ित को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपितों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    ये भी पढ़ें- Electricity Subsidy: 30 प्रतिशत बिजली उपभोक्ताओं ने सब्सिडी के लिए नहीं किया आवेदन, 31 अक्टूबर तक आखिरी मौका