Electricity Subsidy: 30 प्रतिशत बिजली उपभोक्ताओं ने सब्सिडी के लिए नहीं किया आवेदन, 31 अक्टूबर तक आखिरी मौका
Delhi Electricity Subsidy दिल्ली में 58 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं जिनमें से 47 लाख सब्सिडी का लाभ उठाते हैं। अधिकारियों ने बताया कि 3314488 लाख बिज ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एजेंसी। Delhi Electricity Subsidy: राजधानी दिल्ली में बिजली सब्सिडी के लिए अभी करीब 30 प्रतिशत लोगों ने आवेदन नहीं किया है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक राजधानी में अब तक कुल 33 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन किया है। जबकि करीब 30 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने सब्सिडी के लिए कोई आवेदन नहीं किया है।
ऐसे में उन उपभोक्ताओं के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर घोषित की गई है। अधिकारियों ने बताया कि जो लोग सब्सिडी के लिए आवेदन नहीं करेंगे उन्हें अपने गैर-सब्सिडी वाले बिलों का भुगतान करना होगा। वह अगले महीने आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली में 58 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 47 लाख सब्सिडी का लाभ उठाते हैं। अधिकारियों ने बताया कि 33,14,488 लाख बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन किया है, जबकि शेष 13.85 लाख उपभोक्ताओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।