Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मेट्रो में शराब पीते और अंडे खाते युवक का वीडियो वायरल, DMRC ने जताई आपत्ति

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 10:34 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो में एक युवक का शराब पीते और अंडे खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डीएमआरसी ने इसे गैरकानूनी बताया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वीडियो में युवक मेट्रो के अंदर ही अंडे का छिलका उतारकर खा रहा है और शराब पी रहा है। कुछ लोगों ने इसे दिल्ली मेट्रो बनी मयखाना तक कह दिया है।

    Hero Image
    मेट्रो में शराब पीते युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मेट्रो में अक्सर रील बनाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होता रहता है। कई बार मेट्रो में आपत्तिजनक डांस व अश्लील हरकत के वीडियो भी इंटरनेट पर प्रसारित हो चुके हैं। इसी क्रम में अब दिल्ली मेट्रो में अंडा खाते और पीते एक युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। युवक जो पेय पदार्थ ले रहा है उसे शराब बताया जा रहा है। डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) ने इसे गैर कानूनी बताया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में युवक अंडे का छिलका उतारकर खाते और पीते हुए हुए दिख रहा है। कुछ लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर इसे पोस्ट कर कहा है कि 'दिल्ली मेट्रो बनी मयखाना'। कुछ लोगों ने संबंधित युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। डीएमआरसी का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो से ऐसा प्रतीत होता है कि यात्री ने जानबूझकर मेट्रो में खाने-पीने का वीडियो बनाया है।

    यात्री मेट्रो में सफर करते समय जिम्मेदार व्यवहार करें: DMRC

    यात्री मेट्रो में सफर करते समय जिम्मेदार व्यवहार करें और नियमों का पालन करें। मेट्रो में शराब पीना प्रतिबंधित है। इसलिए मेट्रो में इस तरह का आचरण गैर कानूनी है। यात्री ऐसी गतिविधियों में शामिल होने से बचें। डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर में आचरण सभ्य बनाए रखें। यदि कोई यात्री मेट्रो में ऐसी गतिविधियों में शामिल होता है दूसरे यात्री तुरंत इसकी शिकायत डीएमआरसी व सीआइएसएफ से करें, ताकि कार्रवाई हो सके।

    यह भी पढ़ें- Delhi Metro New Route: दिल्ली में चलेगी तीन कोच की मेट्रो, क्या होगा रूट और कितने होंगे स्टेशन; जानिए सबकुछ