दिल्ली मेट्रो में शराब पीते और अंडे खाते युवक का वीडियो वायरल, DMRC ने जताई आपत्ति
दिल्ली मेट्रो में एक युवक का शराब पीते और अंडे खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डीएमआरसी ने इसे गैरकानूनी बताया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वीडियो में युवक मेट्रो के अंदर ही अंडे का छिलका उतारकर खा रहा है और शराब पी रहा है। कुछ लोगों ने इसे दिल्ली मेट्रो बनी मयखाना तक कह दिया है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मेट्रो में अक्सर रील बनाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होता रहता है। कई बार मेट्रो में आपत्तिजनक डांस व अश्लील हरकत के वीडियो भी इंटरनेट पर प्रसारित हो चुके हैं। इसी क्रम में अब दिल्ली मेट्रो में अंडा खाते और पीते एक युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। युवक जो पेय पदार्थ ले रहा है उसे शराब बताया जा रहा है। डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) ने इसे गैर कानूनी बताया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
वीडियो में युवक अंडे का छिलका उतारकर खाते और पीते हुए हुए दिख रहा है। कुछ लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर इसे पोस्ट कर कहा है कि 'दिल्ली मेट्रो बनी मयखाना'। कुछ लोगों ने संबंधित युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। डीएमआरसी का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो से ऐसा प्रतीत होता है कि यात्री ने जानबूझकर मेट्रो में खाने-पीने का वीडियो बनाया है।
यात्री मेट्रो में सफर करते समय जिम्मेदार व्यवहार करें: DMRC
यात्री मेट्रो में सफर करते समय जिम्मेदार व्यवहार करें और नियमों का पालन करें। मेट्रो में शराब पीना प्रतिबंधित है। इसलिए मेट्रो में इस तरह का आचरण गैर कानूनी है। यात्री ऐसी गतिविधियों में शामिल होने से बचें। डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर में आचरण सभ्य बनाए रखें। यदि कोई यात्री मेट्रो में ऐसी गतिविधियों में शामिल होता है दूसरे यात्री तुरंत इसकी शिकायत डीएमआरसी व सीआइएसएफ से करें, ताकि कार्रवाई हो सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।