Delhi News: गुपचुप दूसरी शादी रचा रहा था शख्स, मंडप पर पहुंची पहली पत्नी; फिर हो गया ये कांड...
पूर्वी दिल्ली। मुस्तफाबाद इलाके में एक शख्स ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली। जब इसकी खबर पहली पत्नी को लगी और वह विरोध करने अपने पति के पास पहुंच गई। आरोप है कि शख्स ने पहली पत्नी को पीट दिया। रुक्सार की शिकायत पर दयालपुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी की है। पीड़िता अपने परिवार के साथ सुंदर नगरी में रहती थी।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। मुस्तफाबाद इलाके में एक शख्स ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली। जब इसकी खबर पहली पत्नी को लगी और वह विरोध करने अपने पति के पास पहुंच गई। आरोप है कि शख्स ने पहली पत्नी को पीट दिया। रुक्सार की शिकायत पर दयालपुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी की है।
पीड़िता अपने परिवार के साथ सुंदर नगरी में रहती थी। उसकी शादी वर्ष 2019 में मोहसिन सिद्दीकी नाम के युवक से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच विवाद होने लगे थे। शिकायतकर्ता ने कोर्ट में केस भी किया हुआ है।
महिला की पति ने की पिटाई
14 मार्च को पीड़िता को पता चला कि उसके पति ने मुस्तफाबाद में दूसरी शादी कर ली है। वह अपने स्वजन के साथ पति के घर पर पहुंची, जहां उसे अपने पति की दूसरी पत्नी मिली। उसने शादी का विरोध किया तो पति ने पीट दिया।
हेड कॉन्स्टेबल ने रचाई दूसरी शादी
इससे पहल दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल पर दूसरी शादी करने का आरोप लगा था। हेड कॉन्स्टेबल की पहली पत्नी और उनके स्वजन ने उन्हें दूसरी महिला के साथ पकड़ा और इसकी शिकायत पुलिस में दी। इस संबंध में बाबा हरिदास नगर थाने प्राथमिकी दर्ज कर कराई गई थी। महिला ने बताया कि हद तो तब हो गई जब उसने दूसरी शादी से एक बच्चा भी देखा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।