Delhi Crime: पहले गर्लफ्रेंड की गला दबाकर की हत्या, फिर खुद फांसी लगाकर दी जान; पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज
पूर्वी दिल्ली के मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास एक होटल में प्रेमी युगल का शव बरामद हुआ था। पहले तो दोनों की खुदकुशी की बात कही गई थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले में नया खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि युवक ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड की गला दबाकर हत्या की थी। इसके बाद उसने भी खुदकुशी कर ली थी।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास एक होटल में प्रेमी युगल के शव मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस ने एफआईआर में हत्या की धारा भी जोड़ी है। रिपोर्ट से पता चला है कि युवक ने खुदकुशी करने से पहले अपनी प्रेमिका का गला दबाकर हत्या की थी।
जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि 27 अक्टूबर को रात 8.05 बजे ओयो होटल के एक कमरे में दो शव मिले थे।
महिला का शव बेड पर था और युवक का शव रस्सी के सहारे पंखे से लटका हुआ था। पुलिस को जांच में पता चला कि सोहराब और उसकी प्रेमिका आयशा ने चार घंटे के लिए कमरा किराये पर लिया था। समय पूरा होने के बाद भी जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो होटल के कर्मचारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी।
ये भी पढ़ेंः Kumar Vishwas: 'कुमार विश्वास सार्वजनिक रूप से माफी मांगे', डॉक्टरों ने दी प्रदेश स्तर पर हड़ताल की चेतावनी
सुसाइड नोट भी बरामद
शव के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें लिखा था कि वह एक दूसरे से प्यार करते हैं और इस दुनिया से जा रहे हैं। आठ नवंबर को उनकी उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, जिसमें पता चला कि महिला की हत्या हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।