Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro Commuters Alert ! दिल्ली मेट्रो के 25000 से अधिक यात्री दे चुके हैं 200 रुपये फाइन, आप भी न करें ये दो गलती

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Mon, 29 Mar 2021 10:05 AM (IST)

    Delhi Metro Commuters Alert ! सोमवार दोपहर 230 बजे के बाद सभी लाइनों पर पूर्व की तरह मेट्रो ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही मास्क नहीं पहनने और शारीरिक दूरी का पालन न करने पर 200 रुपये का चालान किया ज रहा है।

    Hero Image
    मास्क नहीं पहनने और शारीरिक दूरी का पालन न करने पर 200 रुपये का चालान किया जाता है।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi Metro Commuters Alert ! दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) द्वारा संचालन मेट्रो ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को मास्क न लगाना और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन न करना भारी पड़ रहा है। इन दोनों नियमों का उल्लंघन करने पर अब 2000 से अधिक लोगों का चालान किया जा चुका है। दिल्ली मेट्रो के नियमों के मुताबिक, मास्क नहीं पहनने और शारीरिक दूरी का पालन न करने पर 200 रुपये का चालान किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो में यात्रा के दौरान लोग खुद नियमों का पालन करें। ऑफ पीक आवर में यात्रा करें जिससे भीड़ कम मिले। फ्लाइंग स्कवॉड भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को चाहिए अपने साथ दूसरों की भी सुरक्षा के मद्देनजर मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें। डीएमआरसी के मुताबिक, 27 मार्च को ही शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने और मास्क नहीं लगाने पर 684 यात्रियों का चालान किया गया है।

    दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली मेट्रो रेल निगम के कार्यकारी निदेशक (सीसी) अनुज दयाल ने लोगों से गुजारिश की है कि मेट्रो ट्रेनों में यात्रा के दौरान कोरोना वायरस से जुड़े नियमों और गाइडलाइन का जरूर पालन करें। 

    दिल्ली में हुए झगड़े का आखिर कैसे जुड़ गया नामी बॉलीवुड एक्टर से कनेक्शन? सच्चाई जानने के लिए पढ़ें खबर

    दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि अगर अधिक संख्या में लोग शारीरिक दूरी और मास्क न लगाने के नियम का उल्लंघन करते हैं तो हो सकता है कि स्टेशनों के एंट्रेंस भी बंद करने पड़ें। दिल्ली मेट्रो कोविड काल में 25,000 से अधिक लोगों का फाइन किया जा चुका है। 

    दिल्ली मेट्रो के यात्री करें इन नियमों का पालन

    • शारीरिक दूरी बनाए रखें
    • मास्क अनिवार्य रूप से पहनें 
    • दिल्ली मेट्रो रेल निगम लगातार ट्वीटर हैंडल के जरिये सेवाओं के बारे में बताता रहता है, उस पर भी नजर रखें।
    • पीक आवर में 20 मिनट से लेकर 30 मिनट तक का मार्जन लेकर चलें, जिससे कहीं भीड़ तो तो आपको असुविधा नहीं हो।
    • मास्क लगाएं तो ठीक तो वरना इस गलती पर भी चालान होना तय है। 
    • मेट्रो ट्रेन के भीतर एक सीट छोड़कर बैठने का नियम है उसका अनिवार्य रूप से पालन करें।
    • सबसे जरूरी चीज यह है कि दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों और कर्मचारियों को सहयोग करें, याद रखें वह आपकी सेवा में हैं, ताकि आप कोरोना वायरस से सुरक्षित रहें।


    पढ़ें पढ़ेंः Farmer Protest: क्या किसान संगठनों को लगने वाला है तगड़ा झटका, सिंघु बॉर्डर से कम होने लगे किसान

     

     

    comedy show banner
    comedy show banner