Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में यमुना के किनारे तैनात की जाएगी Territorial Army ! राज्य सरकार ने इस समस्या पर केंद्र से मांगी मदद

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 09:36 PM (IST)

    दिल्ली में यमुना डूब क्षेत्र में अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बनी हुई है जिसके कारण नदी की जल धारण क्षमता प्रभावित हो रही है। दिल्ली सरकार ने केंद्र से नदी के किनारे प्रादेशिक सेना तैनात करने का अनुरोध किया है ताकि मलबा डालने गंदगी फैलाने और अवैध खनन जैसी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। जल मंत्री ने लोगों से नदी के आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है।

    Hero Image
    यमुना किनारे प्रादेशिक सेना तैनात करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। यमुना डूब क्षेत्र में अतिक्रमण बड़ी समस्या है। एनजीटी के आदेश के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इसके तट पर कहीं मलबा डाला जा रहा है तो कहीं स्थायी और अस्थायी निर्माण कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमण के कारण यमुना डूब क्षेत्र की जल धारण क्षमता नष्ट हो रही है। नदी का प्रवाह क्षेत्र भी सीमित हो गया है। दिल्ली सरकार ने इसके समाधान के लिए केंद्र सरकार से नदी के किनारे प्रादेशिक सेना तैनात करने का अनुरोध किया है।

    दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद ही यमुना किनारे प्रादेशिक सेना तैनात करने का निर्णय लिया गया था। जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, "प्रादेशिक सेना की तैनाती के संबंध में एक प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है।

    उम्मीद है कि इसे जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। प्रादेशिक सेना तैनात होने से मलबा डालने, गंदगी फैलाने, अवैध खनन पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

    बुधवार को वह आईटीओ घाट पर स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। लोगों से नदी के आसपास गंदगी नहीं फैलाने की अपील की।

    कहा, लोग पूजा करने के बाद प्लास्टिक की थैली व अन्य कचरा नदी के किनारे फेंक देते हैं। उन्होंने निर्धारित स्थान पर ही पूजन सामग्री डालने की अपील की।

    यह भी पढ़ें- अगले 30 साल तक दिल्ली की सड़कों पर नहीं भरेगा बारिश का पानी... Rekha Gupta सरकार तीन प्लान पर करेगी काम