World Post Day 2022: पांच साल में आपका बच्चा बन जाएगा लखपति, जल्दी उठाएं इस स्कीम का लाभ
World Post Day अगर बच्चे के जन्म के बाद से ही आप बच्चे के नाम से उसका खाता पोस्ट ऑफिस में खुलवाते हैं। तो इस स्कीम के तहत आने वाले पांच सालों में आपके बच्चे को एक अच्छा रिर्टन मिल जाएगा।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। बच्चे के जन्म के बाद ही माता पिता अपने बच्चे के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए काफी सपने संजोने लगते हैं। इस तरह कई अभिभावक अपने बच्चों के जन्म के बाद ही कई तरह की चाइल्ड पॉलिसी लेते हैं।
इसके लिए जरूरी यह है कि बच्चे के जन्म के बाद से ही माता पिता को अपने बच्चे की फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में सोचना चाहिए। आज हम आपको इंडियन पोस्ट ऑफिस की बच्चों से जुड़ी एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप इस पॉलिसी का लाभ लेते हैं तो आपका बच्चा कुछ सालों में ही लखपति बन जाएगा।
Lucknow News: चिट्ठी लिखने का है हुनर तो डाक विभाग देगा 50 हजार रुपये जीतने का सुनहरा मौका
चाइल्ड इनवेस्टमेंट प्लान का उठाएं लाभ
पोस्ट ऑफिस द्वारा कई ऐसी स्कीम्स लॉंच की गई हैं, जिनका लाभ लेकर मात पिता अपने बच्चे का भविष्य फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित कर सकते हैं। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की बच्चों के लिए स्कीम जिसका नाम है पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (Post office Recurring Deposit) है।
बच्चे के जन्म के बाद उसके अभिभावक या लीगल गार्जियन पोस्ट ऑफिस जाकर उसका RD अकाउंट खुलवा सकते हैं। अकाउंट खुलवाने के बाद आप हर महीने अपने बच्चे के नाम से खाते में पैसे जमा करा सकते हैं।
मज़े की बात यह है कि इस अकांउट पर पोस्ट ऑफिस द्वारा अच्छा ब्याज दिया जाता है। लगातार अकाउंट में पैसे जमा कराने के बाद और अच्छा ब्याज मिलने के बाद कुछ सालों में आपका बच्चा लखपति बन सकता है।
5 साल बाद आपका बच्चा बन जाएगा लखपति
पोस्ट ऑफिस की यह सेविंग स्कीम पांच साल तक है। इन पांच सालों में आपको निश्चित अमाउंट अपने बच्चे के नाम से जमा करानी होगी। अगर बच्चे के नाम से आपने 2 हजार रुपये प्रतिमाह भी जमा कराए तो 5 साल में आपके बच्चे के नाम लाख रुपये का फंड बन जाएगा।
अभी पोस्ट ऑफिस आरडी पर सालाना 5.8 फीसदी ब्याज मिल रहा है। पांच साल में यह रकम करीब 1.40 लाख रुपये हो जाएगी। यह पैसा आप बच्चे के स्कूल में दाखिले के समय उसकी पढ़ाई लिखाई पर खर्च कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।